{"_id":"61476ea08ebc3e1ef22756b1","slug":"resolve-to-build-the-divine-temple-of-tulsidas-gonda-news-lko596307087","type":"story","status":"publish","title_hn":"तुलसीदास के दिव्य मंदिर निर्माण का संकल्प लिया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
तुलसीदास के दिव्य मंदिर निर्माण का संकल्प लिया
विज्ञापन

गोंडा। रामचरित मानस के अमर रचनाकार गोस्वामी तुलसी दास की जन्मस्थली राजापुर सूकरखेत में भव्य व दिव्य मंदिर निर्माण के लिये दूसरी बैठक राजापुर में ही आयोजित की गई। रविवार को हुई दूसरे बैठक में तुलसी जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष डॉ. स्वामी भगवदाचार्य ने कहा।
अयोध्या में प्रभु राम के भव्य, दिव्य मंदिर निर्माण की तर्ज पर राजापुर में गोस्वामी जी का मंदिर बनना चाहिए। लोगों का भावना जोड़ने के लिए प्रत्येक घरों से एक ईंट अवश्य लिया जाय। कुलदीप सिंह, रवींद्र सिंह भ्रमर, बच्चन तिवारी, पवन चौधरी व शिव कुमार सिंह ने हर तरह से मंदिर निर्माण के लिये प्रतिबध्यता व्यक्त किया।
पूर्व प्रधान उमाशंकर तिवारी ने मंदिर निर्माण को एक लाख 51 हजार दिए। जबकि राजापुर ग्राम के प्रधान प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह ने कहा स्थानीय राजनीति छोड़ कर सभी मंदिर निर्माण में जुटे।
भव्य गेट तथा ग्राम सभा की तरफ से 2 लाख 51 हजार देने की घोषणा भी की। डॉ एसके सिंह ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिये सभी कार्य पारदर्शी व रजिस्टर्ड समिति के माध्यम से होना चाहिये। सतीश सिंह व ओंकार सिंह ने कहा मंदिर निर्माण डॉ भगवदाचार्य के नेतृत्व में होना चाहिये।
ओंकार सिंह ने 11 हजार रुपये देने की घोषणा की। प्रमोद मिश्रा ने कहा डॉ स्वामी भगवदाचार्य को विश्वास में लेकर मंदिर बनना चाहिये। 75 ग्राम पंचायतों में जाकर इस पर बैठक करना चाहिये। जयदीप सिंह सरस ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिये जो पुरानी बातें हुई हैं उस पर फिर विचार करना चाहिये।
वेद प्रकाश सिंह रिंकू ने कहा कि मंदिर निर्माण पारदर्शी ढंग से हो। सांवल प्रसाद चौधरी ने कहा डॉ. भगवदाचार्य के सहयोग से यहां तुलसीदास जी का जन्मस्थान सिद्ध हुआ है। कमेटी में राजापुर के लोगों का भी भागीदारी होना चाहिये। रामकुमार सोनी ने कहा मंत्री, विधायक ने इस स्थली पर जो घोषणा कर के चले गए लेकिन आज तक दिया कुछ नहीं।
रघुनाथ पांडेय व सभासद जगदीश सोनी ने भी कहा लोगों को अपने मन से नकारात्मक विचार निकल कर आज संकल्प लिया है। इस स्थली पर मंदिर का भव्य निर्माण का निर्माण हो। कार्यक्रम के अंत में प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह पिंकू सिंह ने लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
विज्ञापन

Trending Videos
अयोध्या में प्रभु राम के भव्य, दिव्य मंदिर निर्माण की तर्ज पर राजापुर में गोस्वामी जी का मंदिर बनना चाहिए। लोगों का भावना जोड़ने के लिए प्रत्येक घरों से एक ईंट अवश्य लिया जाय। कुलदीप सिंह, रवींद्र सिंह भ्रमर, बच्चन तिवारी, पवन चौधरी व शिव कुमार सिंह ने हर तरह से मंदिर निर्माण के लिये प्रतिबध्यता व्यक्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व प्रधान उमाशंकर तिवारी ने मंदिर निर्माण को एक लाख 51 हजार दिए। जबकि राजापुर ग्राम के प्रधान प्रतिनिधि विपिन कुमार सिंह ने कहा स्थानीय राजनीति छोड़ कर सभी मंदिर निर्माण में जुटे।
भव्य गेट तथा ग्राम सभा की तरफ से 2 लाख 51 हजार देने की घोषणा भी की। डॉ एसके सिंह ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिये सभी कार्य पारदर्शी व रजिस्टर्ड समिति के माध्यम से होना चाहिये। सतीश सिंह व ओंकार सिंह ने कहा मंदिर निर्माण डॉ भगवदाचार्य के नेतृत्व में होना चाहिये।
ओंकार सिंह ने 11 हजार रुपये देने की घोषणा की। प्रमोद मिश्रा ने कहा डॉ स्वामी भगवदाचार्य को विश्वास में लेकर मंदिर बनना चाहिये। 75 ग्राम पंचायतों में जाकर इस पर बैठक करना चाहिये। जयदीप सिंह सरस ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिये जो पुरानी बातें हुई हैं उस पर फिर विचार करना चाहिये।
वेद प्रकाश सिंह रिंकू ने कहा कि मंदिर निर्माण पारदर्शी ढंग से हो। सांवल प्रसाद चौधरी ने कहा डॉ. भगवदाचार्य के सहयोग से यहां तुलसीदास जी का जन्मस्थान सिद्ध हुआ है। कमेटी में राजापुर के लोगों का भी भागीदारी होना चाहिये। रामकुमार सोनी ने कहा मंत्री, विधायक ने इस स्थली पर जो घोषणा कर के चले गए लेकिन आज तक दिया कुछ नहीं।
रघुनाथ पांडेय व सभासद जगदीश सोनी ने भी कहा लोगों को अपने मन से नकारात्मक विचार निकल कर आज संकल्प लिया है। इस स्थली पर मंदिर का भव्य निर्माण का निर्माण हो। कार्यक्रम के अंत में प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह पिंकू सिंह ने लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।