{"_id":"681cfc5f6d257d1e9a0e34a4","slug":"the-road-will-be-constructed-with-rs-2728-crore-gonda-news-c-100-1-slko1026-137313-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: 27.28 करोड़ से बनेगी सड़क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: 27.28 करोड़ से बनेगी सड़क
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 09 May 2025 12:17 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
खोड़ारे (गोंडा)। बहुप्रतीक्षित गौरा पांडेय से परसा तिवारी होते हुए बगदरपुर ग्रंट तक की सड़क चौड़ीकरण परियोजना का बृहस्पतिवार को केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह और स्थानीय विधायक प्रभात वर्मा ने भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। करीब 10.70 किलोमीटर लंबी इस सड़क के चौड़ीकरण पर कुल 27.28 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सड़क निर्माण से क्षेत्र की लगभग 50 हजार आबादी को सीधा लाभ मिलेगा।
राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि इस सड़क के चौड़ीकरण से गिन्नीनगर मार्ग से बगदरपुर ग्रंट होते हुए परसा तिवारी व छपिया-अयोध्या की ओर आवागमन सुगम हो जाएगा। इससे यात्रा का समय और दूरी दोनों में कमी आएगी, जिससे स्थानीय निवासियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार विकास कार्यों को लेकर पूरी तरह संकल्पित हैं और जो वादे किए जाते हैं, उन्हें धरातल पर उतारा भी जा रहा है।
विधायक प्रभात वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में क्षेत्र का चहुंमुखी विकास संभव हुआ है।
विज्ञापन
Trending Videos
राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि इस सड़क के चौड़ीकरण से गिन्नीनगर मार्ग से बगदरपुर ग्रंट होते हुए परसा तिवारी व छपिया-अयोध्या की ओर आवागमन सुगम हो जाएगा। इससे यात्रा का समय और दूरी दोनों में कमी आएगी, जिससे स्थानीय निवासियों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार विकास कार्यों को लेकर पूरी तरह संकल्पित हैं और जो वादे किए जाते हैं, उन्हें धरातल पर उतारा भी जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक प्रभात वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में क्षेत्र का चहुंमुखी विकास संभव हुआ है।