{"_id":"681cfc293298ee7edd0cf2b4","slug":"trainee-paramedical-staff-on-duty-in-opd-gonda-news-c-100-1-gon1001-137306-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: ओपीडी में लगी प्रशिक्षु पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: ओपीडी में लगी प्रशिक्षु पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी
विज्ञापन


Trending Videos
गोंडा। मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में अब डॉक्टर अपने निजी सहयोगियों को नहीं बैठा सकेंगे। सभी ओपीडी व इमरजेंसी में सहयोग करने के लिए प्रशिक्षु पैरामेडिकल कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।, जो निर्धारित ड्रेसकोड व आईडीकार्ड के साथ डॉक्टर के पास बैठकर मरीज का विवरण नोट करेंगे।
मेडिकल कॉलेज में सभी डॉक्टरों ने बाहरी लोगों को अपना-अपना सहयोगी बना रखा था, जो ओपीडी में बैठकर या डॉक्टर के साथ राउंड कर उनका सहयोग करते थे। आए दिन आरोप लगता था कि इन्हीं बाहरी लोगों के माध्यम से डॉक्टर बाहर की दवाएं लिखवाते हैं और निजी सेंटरों पर भेजकर महंगी जांच कराते हैं। बाहरी लोगों के माध्यम से ही ऑपरेशन के नाम पर सुविधा शुल्क की वसूली होती थी। जिससे जांच होने पर न तो संबंधित डॉक्टर की हैंडराइटिंग मिलती थी और न ही मरीज पैसा लेने वाले की पहचान कर पाता था।
तीन मई को अमर उजाला की पड़ताल में ओटी जैसे संवेदनशील जगह पर भी बाहरी लोग लूडो खेलते दिखाई पड़े थे। ''''आईडी न ड्रेसकोड ओटी में लूडो खेल रहे बाहरी'''' शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद बाहरी लोगों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमडब्ल्यू खान ने बताया कि अब ओपीडी, ओटी, इमरजेंसी व वार्डों में निर्धारित शेड्यूल के अनुसार प्रशिक्षुओं की ड्यूटी लगाई गई है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को ओपीडी में बैठने की अनुमति नहीं होगी। जिस प्रकार स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाती है, वैसे ही मैट्रन के माध्यम से प्रशिक्षुओं की भी ड्यूटी लिस्ट जारी की जाएगी।
विज्ञापन
Trending Videos
मेडिकल कॉलेज में सभी डॉक्टरों ने बाहरी लोगों को अपना-अपना सहयोगी बना रखा था, जो ओपीडी में बैठकर या डॉक्टर के साथ राउंड कर उनका सहयोग करते थे। आए दिन आरोप लगता था कि इन्हीं बाहरी लोगों के माध्यम से डॉक्टर बाहर की दवाएं लिखवाते हैं और निजी सेंटरों पर भेजकर महंगी जांच कराते हैं। बाहरी लोगों के माध्यम से ही ऑपरेशन के नाम पर सुविधा शुल्क की वसूली होती थी। जिससे जांच होने पर न तो संबंधित डॉक्टर की हैंडराइटिंग मिलती थी और न ही मरीज पैसा लेने वाले की पहचान कर पाता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
तीन मई को अमर उजाला की पड़ताल में ओटी जैसे संवेदनशील जगह पर भी बाहरी लोग लूडो खेलते दिखाई पड़े थे। ''''आईडी न ड्रेसकोड ओटी में लूडो खेल रहे बाहरी'''' शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद बाहरी लोगों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एमडब्ल्यू खान ने बताया कि अब ओपीडी, ओटी, इमरजेंसी व वार्डों में निर्धारित शेड्यूल के अनुसार प्रशिक्षुओं की ड्यूटी लगाई गई है। किसी भी बाहरी व्यक्ति को ओपीडी में बैठने की अनुमति नहीं होगी। जिस प्रकार स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाती है, वैसे ही मैट्रन के माध्यम से प्रशिक्षुओं की भी ड्यूटी लिस्ट जारी की जाएगी।