सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hamirpur News ›   A woman's body was found hanging from a tree in the forest

Hamirpur News: गम एवं गुस्से के साथ हुआ युवक का अंतिम संस्कार

संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर Updated Thu, 08 May 2025 12:26 AM IST
विज्ञापन
A woman's body was found hanging from a tree in the forest
loader
Trending Videos
भरुआ सुमेरपुर। कानपुर सागर हाईवे (एनएच-34) के जाम में फंसकर जान गंवाने वाले युवक का बुधवार शाम को कस्बे के मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया। नेशनल हाईवे में डिवाइडर न होने के चलते हो रहे हादसों के प्रति कस्बावासियों में गहरी नाराजगी दिखाई दी।
Trending Videos

नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर उद्योग व्यापार मंडल, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सहित तमाम संगठनों ने ऐलान किया है कि अगर हाईवे में डिवाइडर नहीं बनाया जाता तो इसके लिए विशाल आंदोलन खड़ा करके शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

मंगलवार को सुबह 5:30 बजे कस्बे के वार्ड संख्या 10 निवासी पीयूष शिवहरे को तपोभूमि जाते समय कस्बे के छोटे पावर हाउस के समीप डंपर की टक्कर बाइक में लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था।
प्राथमिक उपचार के बाद परिजन निजी वाहन से इसको सदर अस्पताल लेकर जा रहे थे। हाईवे में कुंडौरा गांव के आगे लगे भीषण जाम में इनका वाहन फंस गया था और यह तीन घंटे बाद सदर अस्पताल पहुंचे। जहां पीयूष को डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया था। पोस्टमार्टम के बाद शाम को शव कस्बे में लाया गया।
अंतिम संस्कार में शामिल लोगों के अंदर हाईवे में डिवाइडर न होने का आक्रोश स्पष्ट नजर आया। नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे ने कहा कि हाईवे में डिवाइडर होना बेहद जरूरी है।
नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेश गुप्ता दीपू ने कहा कि वह अरसे से कस्बे में बाईपास की मांग करते चले आ रहे हैं। साथ ही इसमें डिवाइडर बनना बेहद जरूरी है। जल्द ही इसके लिए आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता रामू ने कहा कि वह पीएम के साथ केंद्रीय परिवहन मंत्री के अलावा सांसद आदि को पत्राचार करके समस्या से अवगत करा चुके हैं।
कई बार आंदोलन भी किया गया है। अब जल्द ही नए सिरे से आंदोलन की रणनीति बनाकर शासन प्रशासन का ध्यान इस गंभीर समस्या से आकृष्ट कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed