{"_id":"681bacf869834eea2c080b74","slug":"by-making-up-a-story-of-robbery-one-lakh-rupees-were-extorted-from-the-jaggery-trader-hamirpur-news-c-223-1-sknp1027-124197-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: लूट की कहानी बनाकर गुड़ व्यापारी से एक लाख रुपये हड़पे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: लूट की कहानी बनाकर गुड़ व्यापारी से एक लाख रुपये हड़पे
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Thu, 08 May 2025 12:26 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
राठ। लोडर चालक व खलासी ने लूट की झूठी कहानी बताकर गुड़ व्यापारी के 1,08,250 रुपये हड़प लिए। कड़ाई से पूछताछ करने पर ऑनलाइन गेम में रुपये हारने की बात कबूली। व्यापारी ने मझगवां थाने में रिपोर्ट लिखाई है।
मुस्करा थाने के बिहूनी कला गांव के नीम डेरा निवासी पूर्व सैनिक रामआसरे राजपूत ने बताया कि मोहल्ला निवासी चालक रमजान व गल्ला मंडी के सामने रहने वाला खलासी अर्जुन चार मई को उनका लोडर लेकर गए थे। लोडर में 33 क्विंटल गुड़ लदा था। 1,08,250 रुपये में गुड़ बेचकर दोनों लौट रहे थे। रात करीब 9.45 बजे अर्जुन ने फोन कर गिरवर मोड़ के पास लूट होने की बात कही। मौके पर जाकर देखा तो लोडर सड़क किनारे झाड़ियों में खड़ा मिला और सामने का कांच टूटा था। मामला संदिग्ध होने पर कड़ाई से पूछताछ की। अर्जुन ने ऑनलाइन गेम में रुपये हारने की बात कबूली। बताया कि चालक रमजान ने 48,250 रुपये महोबकंठ निवासी दोस्त की बहन को दे दिए हैं। रुपये वापस मांगने पर दोनों जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
मझगवां इंस्पेक्टर शिवशरण सहाय सरोज ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
विज्ञापन
Trending Videos
मुस्करा थाने के बिहूनी कला गांव के नीम डेरा निवासी पूर्व सैनिक रामआसरे राजपूत ने बताया कि मोहल्ला निवासी चालक रमजान व गल्ला मंडी के सामने रहने वाला खलासी अर्जुन चार मई को उनका लोडर लेकर गए थे। लोडर में 33 क्विंटल गुड़ लदा था। 1,08,250 रुपये में गुड़ बेचकर दोनों लौट रहे थे। रात करीब 9.45 बजे अर्जुन ने फोन कर गिरवर मोड़ के पास लूट होने की बात कही। मौके पर जाकर देखा तो लोडर सड़क किनारे झाड़ियों में खड़ा मिला और सामने का कांच टूटा था। मामला संदिग्ध होने पर कड़ाई से पूछताछ की। अर्जुन ने ऑनलाइन गेम में रुपये हारने की बात कबूली। बताया कि चालक रमजान ने 48,250 रुपये महोबकंठ निवासी दोस्त की बहन को दे दिए हैं। रुपये वापस मांगने पर दोनों जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मझगवां इंस्पेक्टर शिवशरण सहाय सरोज ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।