{"_id":"681cf4d03a1715440b0d0a6b","slug":"electricity-line-shifting-work-will-be-done-at-a-cost-of-68-lakhs-hamirpur-news-c-223-1-sknp1030-124248-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: 68 लाख की लागत से होगा विद्युत लाइन शिफ्टिंग कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: 68 लाख की लागत से होगा विद्युत लाइन शिफ्टिंग कार्य
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Thu, 08 May 2025 11:45 PM IST
विज्ञापन


Trending Videos
हमीरपुर। विद्युत पोल सहित एलटी लाइन व ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग कार्य के लिए लोनिवि ने टेंडर निकाले हैं। 68 लाख की लागत से यह कार्य कराए जाने हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही लाइन शिप्टिंग का कार्य शुरू कराया जाएगा।
जिले के मौदहा-बिवांर से कुपरा जलालपुर मार्ग के किलोमीटर तीन से 14 में चौड़ीकरण व सुढृणीकरण का कार्य लोनिवि करा रहा है। कार्य में विद्युत लाइन बाधा उत्पन्न कर रही है। जिसको देखते हुए लोनिवि ने पिछले दिनों लाइन शिप्टिंग के टेंडर निकाले थे। विभाग 68 लाख की लागत से 11 हजार केवीए लाइन के पोल सहित एलटी लाइन व ट्रांसफार्मर आदि शिफ्टिंग कार्य कराएगा। अधिशासी अभियंता दृगपाल वर्मा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य शुरू कराया जाएगा। (संवाद)
विज्ञापन
Trending Videos
जिले के मौदहा-बिवांर से कुपरा जलालपुर मार्ग के किलोमीटर तीन से 14 में चौड़ीकरण व सुढृणीकरण का कार्य लोनिवि करा रहा है। कार्य में विद्युत लाइन बाधा उत्पन्न कर रही है। जिसको देखते हुए लोनिवि ने पिछले दिनों लाइन शिप्टिंग के टेंडर निकाले थे। विभाग 68 लाख की लागत से 11 हजार केवीए लाइन के पोल सहित एलटी लाइन व ट्रांसफार्मर आदि शिफ्टिंग कार्य कराएगा। अधिशासी अभियंता दृगपाल वर्मा ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कार्य शुरू कराया जाएगा। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन