{"_id":"697b574c7b289c51be01f9cd","slug":"body-of-man-found-hanging-in-mango-orchard-under-suspicious-circumstances-2026-01-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: आम के बाग में पेड़ से लटका मिला शख्स का शव, परिवार को इस बात का शक; सड़क पर डेड बॉडी रख लगाया जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: आम के बाग में पेड़ से लटका मिला शख्स का शव, परिवार को इस बात का शक; सड़क पर डेड बॉडी रख लगाया जाम
अमर उजाला नेटवर्क, हापुड़
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 29 Jan 2026 06:19 PM IST
विज्ञापन
सार
हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में एक शख्स का शव गांव के आम बाग में पेड़ पर लटका मिला। परिजनों ने पड़ोसियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए शव सड़क पर रख जाम लगा दिया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम से साक्ष्य जुटाए, शव पर चोट के निशान नहीं मिले और सभी पहलुओं पर जांच जारी है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के शाहपुर जट्ट गांव निवासी धर्मपाल 47 वर्ष का शव गांव उपेडा में पुराने हाइवे 9 के पास बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में बृहस्पतिवार सुबह लटका मिला। दोपहर बाद परिजनों ने शव को थाने के बाहर पुराने हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही थी।
Trending Videos
सुबह शव के पेड़ पर लटके होने की सूचना के बाद बाबूगढ़ थाना प्रभारी मुनीश प्रताप सिंह ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए थे। मृतक के पास से मृतक का मोबाइल फोन ओर अन्य कागज मिले जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। मृतक के परिजन गांव निवासी कुछ ग्रामीणों पर हत्या का आरोप लगा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक के भाई पदम सिंह कोरी ने आरोप लगाया कि गांव निवासी कुछ व्यक्तियों ने हमला करके पेड़ पर लटका दिया है। वहीं पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। बाबूगढ़ थाना प्रभारी मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि शव पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। मृतक की पत्नी मंजू और उसके छह बच्चे हैं। मृतक के छह बच्चों में नेहा, शिवानी (विवाहित) है और पायल,बबीता और दो बेटे प्रथम और दूरपत है।
