{"_id":"697264f9a1f1f1b39b09d7cc","slug":"ccsu-438-students-appeared-in-the-ug-nep-course-exam-hapur-news-c-135-1-hpr1002-136043-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीसीएसयू : यूजी एनईपी कोर्स की परीक्षा में शामिल हुए 438 छात्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीसीएसयू : यूजी एनईपी कोर्स की परीक्षा में शामिल हुए 438 छात्र
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। दिल्ली रोड स्थित एसएसवी पीजी कॉलेज में बृहस्पतिवार को दो पालियों में यूजी एनईपी के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा हुई। इनमें 438 छात्र उपस्थित रहे। दोनों ही पालियों की परीक्षा नकलविहीन संपन्न हुई।
सीसीएसयू की ओर से एसएसवी पीजी कॉलेज को नोडल केंद्र बनाया गया है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को यूजी एनईपी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा पहली पाली में आयोजित हुई। इसमें पंजीकृत 238 छात्रों में से 227 उपस्थित रहे। 11 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में 211 छात्रों में सभी छात्र उपस्थित रहे। आंतरिक उड़न दस्ते ने इन केंद्रों का निरीक्षण कर, व्यवस्था को परखा। शक होने पर छात्रों की तलाशी भी ली गई। हालांकि परीक्षा में किसी तरह की अनियमितता नहीं मिली।
-- -
-आज कॉलेजों में रहेगा अवकाश-
बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में शुक्रवार को कॉलेजों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को इस संबंध में अधिसूचना भेजी है। प्रस्तावित परीक्षाएं पूर्व निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार कराई जाएंगी।
-- --
दोनों पालियों की परीक्षा नकलविहीन व शांतिपूर्वक संपन्न हुई है। आगे भी परीक्षाएं इसी तरह कराई जाएंगी। 23 जनवरी को कॉलेज में अवकाश रहेगा।-- प्रो.नवीन चंद्र, प्राचार्य एसएसवी पीजी कॉलेज।
Trending Videos
सीसीएसयू की ओर से एसएसवी पीजी कॉलेज को नोडल केंद्र बनाया गया है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को यूजी एनईपी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा पहली पाली में आयोजित हुई। इसमें पंजीकृत 238 छात्रों में से 227 उपस्थित रहे। 11 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में 211 छात्रों में सभी छात्र उपस्थित रहे। आंतरिक उड़न दस्ते ने इन केंद्रों का निरीक्षण कर, व्यवस्था को परखा। शक होने पर छात्रों की तलाशी भी ली गई। हालांकि परीक्षा में किसी तरह की अनियमितता नहीं मिली।
विज्ञापन
विज्ञापन
-आज कॉलेजों में रहेगा अवकाश-
बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में शुक्रवार को कॉलेजों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। विश्वविद्यालय ने कॉलेजों को इस संबंध में अधिसूचना भेजी है। प्रस्तावित परीक्षाएं पूर्व निर्धारित परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार कराई जाएंगी।
दोनों पालियों की परीक्षा नकलविहीन व शांतिपूर्वक संपन्न हुई है। आगे भी परीक्षाएं इसी तरह कराई जाएंगी। 23 जनवरी को कॉलेज में अवकाश रहेगा।
