{"_id":"625439e8c624b0366d596233","slug":"miscreant-ran-away-from-shop-in-broad-daylight-with-a-box-full-of-gold-rings-police-was-patrolling-at-a-distance-of-100-meters","type":"story","status":"publish","title_hn":"हापुड़: दिन दहाड़े दुकान से सोने की अंगूठी से भरा डिब्बा ले भागा बदमाश, 100 मीटर की दूरी पर गश्त कर रही थी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हापुड़: दिन दहाड़े दुकान से सोने की अंगूठी से भरा डिब्बा ले भागा बदमाश, 100 मीटर की दूरी पर गश्त कर रही थी पुलिस
अमर उजाला ब्यूरो, हापुड़
Published by: सुशील कुमार
Updated Mon, 11 Apr 2022 07:53 PM IST
सार
ज्ञानलोक निवासी राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल की रेलवे रोड पर एनआर ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। दोपहर में राजेंद्र का पुत्र खाना खाने के लिए घर चला गया। इसी दौरान पहले से रैकी कर रहे दो बदमाशों में एक दुकान पर पहुंचा और अंगूठी दिखाने के लिए कहा।
विज्ञापन
अंगूठी लेकर भागता बदमाश।
- फोटो : सीसीटीवी से ली हुई तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे रोड गणपति प्लाजा स्थित सर्राफ की दुकान से दिन दहाड़े एक बदमाश अंगूठी से भरा डिब्बा लेकर भाग गया। डिब्बे में करीब साढ़े तीन लाख रुपये की 9 अंगूठियां थीं। घटना से महज 100 मीटर दूर ही पुलिस गश्त कर रही थी। बाइक पर सवार होकर वारदात को अंजाम देने वाले फरार हो गए। शहर के सबसे व्यस्त बाजार में घटना से दुकानदारों में रोष व्याप्त है।
Trending Videos
ज्ञानलोक निवासी राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल की रेलवे रोड पर एनआर ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। दोपहर में राजेंद्र का पुत्र खाना खाने के लिए घर चला गया। इसी दौरान पहले से रैकी कर रहे दो बदमाशों में एक दुकान पर पहुंचा और अंगूठी दिखाने के लिए कहा। बुजुर्ग दुकानदार अंगूठी दिखाने लगे, बदमाश ने उलझाने के लिए कई डिब्बे बाहर निकलवा लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
करीब छह डिब्बे बाहर आ जाने के बाद बदमाश ने सोने की जगह हीरे की अंगूठी दिखाने की बात कही। बुजुर्ग ने जैसे ही हीरे की अंगूठी का डिब्बा निकालने के लिए चेहरा घुमाया, इसी का फायदा उठाकर बदमाश अंगूठी से भरा डिब्बा लेकर बाहर की ओर भागा। सड़क के दूसरे और बाइक स्टार्ट किए उसका दूसरा साथी खड़ा था जो चंद ही सेकेंड में करीब साढ़े तीन लाख रुपये की अंगूठी लेकर फरार हो गए।
मजे की बात यह है कि घटना स्थल रेलवे रोड पुलिस चौकी से महज 300 मीटर दूर है, लैपर्ड पर दो पुलिस कर्मी भी घटना स्थल से महज 100 मीटर दूरी पर ही गश्त कर रहे थे। घटना के बाद पुलिस ने दुकान पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका।