{"_id":"6922ce99a8069d44b70bb372","slug":"police-arrested-a-b-tech-student-who-cheated-people-of-over-rs-1-crore-by-hacking-a-gaming-app-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Cyber Crime: एक रूपये का एक लाख करने वाला बीटेक छात्र गिरफ्तार, एक करोड़ की ठगी की; गेमिंग एप को किया था हैक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Cyber Crime: एक रूपये का एक लाख करने वाला बीटेक छात्र गिरफ्तार, एक करोड़ की ठगी की; गेमिंग एप को किया था हैक
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 23 Nov 2025 02:36 PM IST
विज्ञापन
आरोपी छात्र
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
रियल 11 फैंटेसी गेम ऐप के गेट वे को हैक कर एक करोड़ से अधिक की ठगी करने वाले बीटेक छात्र को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। पश्चिम बंगाल का रहने वाला उत्सव मंडल सिलीगुड़ी से बीटेक कंप्यूटर साइंस का छात्र है।
Trending Videos
आरोप है कि उसने जुलाई 2024 से नवंबर 2024 के बीच एप के गेट वे को हैक किया था। उसने 20 खातों में 1 करोड़ रूपये से अधिक डाले थे। आरोपी छात्र गेट वे को हैक कर एक रूपये उसमें डालता था और हैकिंग से उसे 2000 से एक लाख तक कर देता था।
विज्ञापन
विज्ञापन