{"_id":"69229d1fa237641c5d06ff6d","slug":"meerut-have-a-birthday-party-do-shooting-celebrate-anniversary-in-namo-bharat-train-2025-11-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Meerut: नमो भारत ट्रेन में करें बर्थडे पार्टी और शूटिंग, मनाएं एनिवर्सरी..., इतने रुपये देना होगा चार्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Meerut: नमो भारत ट्रेन में करें बर्थडे पार्टी और शूटिंग, मनाएं एनिवर्सरी..., इतने रुपये देना होगा चार्ज
अमर उजाला नेटवर्क, मेरठ
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Sun, 23 Nov 2025 11:05 AM IST
सार
नमो भारत के खड़े कोच में कोई भी आयोजन करने के लिए पांच हजार रुपये प्रतिघंटा फीस लगेगी। वहीं चलती ट्रेन में पार्टी का आनंद लेना है, तो आठ हजार रुपये प्रतिघंटा देना होगा। वहीं 20 हजार रुपये सिक्योरिटी मनी भी देनी होगी, जोकि रिफंडेबल है।
विज्ञापन
नमो भारत
- फोटो : mrt
विज्ञापन
विस्तार
नमो भारत ट्रेन में अब सुहाने सफर के साथ यादगार लम्हों को संजोने का भी मौका मिलेगा। एनसीआरटीसी जीवन के खास पल देश की पहली सेमी हाई-स्पीड रीजनल रेल नमो भारत में यादगार बनाने का अवसर देगा। जन्मदिन, एनिवर्सरी, प्री-वेडिंग शूट या कोई भी खुशी का मौका आप नमो भारत के कोच में मना सकते हैं। इसके लिए स्टेशन पर कोच खड़ा है तो पांच हजार रुपये और चलती नमो भारत का कोच बुक करने के लिए प्रतिघंटे आठ हजार रुपये खर्च करने होंगे।
Trending Videos
160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली यह ट्रेन अब सिर्फ यात्रा का साधन नहीं, बल्कि यादों की साथी भी बनेगी। कोई भी व्यक्ति, इवेंट ऑर्गनाइजर या फोटोग्राफी टीम स्टेशन पर खड़ी या परिचालित ट्रेन का कोच पहले से बुक कर सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुहाई डिपो में एक मॉक-अप कोच भी शूट के लिए उपलब्ध है। बुकिंग का चार्ज 5,000 रुपये प्रति घंटे से शुरू है। सजावट के लिए बुकिंग से 30 मिनट पहले और बाद में अतिरिक्त समय मिलेगा। नियमित परिचालन में खलल डाले बिना सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक आयोजन हो सकेंगे। कोच का आधुनिक इंटीरियर और हाई-स्पीड का रोमांच आपके समारोह को जिंदगी भर के लिए खास बना देगा।
इससे पहले भी एनसीआरटीसी ने फिल्म, डॉक्यूमेंट्री और कमर्शियल शूटिंग के लिए स्टेशन-ट्रेन किराए पर देने की नीति लागू की थी। हाल ही में हुई फिल्म प्रतियोगिता में युवा फिल्मकारों ने नमो भारत की खूबसूरती को खूब सराहा था। अभी नमो भारत का संचालन दिल्ली के न्यू अशोक नगर से भूड़बराल स्थित मेरठ साउथ स्टेशन तक हो रहा है। दूसरी ओर 27 जून से दिल्ली के सराय काले खां से मोदीपुरम तक स्टेशन का ट्रायल रन लगातार चल रहा है।
20 हजार सिक्योरिटी मनी, सुरक्षा भी मिलेगी
नमो भारत का कोच बुक करने के लिए सिक्योरिटी मनी के रूप में 20 हजार रुपये जमा करने होंगे। अगर कोच में कोई क्षति आदि नहीं पहुंचाई गई तो यह पूरा रुपया वापस कर दिया जाएगा। आयोजन के दौरान सुरक्षा के लिए एनसीआरटीसी स्टाफ और सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। आनंद विहार, गाजियाबाद, मेरठ साउथ जैसे स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध है। बुकिंग और नियम-शर्तों की पूरी जानकारी https://ncrtc.in से ली प्राप्त की जा सकती है।
ये भी देखें...
SIR: मेरठ में आज चल रहा महाअभियान, दो जगह से फॉर्म भरने पर होगा एक्शन, प्रशासन ने ये दी है चेतावनी
नमो भारत का कोच बुक करने के लिए सिक्योरिटी मनी के रूप में 20 हजार रुपये जमा करने होंगे। अगर कोच में कोई क्षति आदि नहीं पहुंचाई गई तो यह पूरा रुपया वापस कर दिया जाएगा। आयोजन के दौरान सुरक्षा के लिए एनसीआरटीसी स्टाफ और सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। आनंद विहार, गाजियाबाद, मेरठ साउथ जैसे स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध है। बुकिंग और नियम-शर्तों की पूरी जानकारी https://ncrtc.in से ली प्राप्त की जा सकती है।
ये भी देखें...
SIR: मेरठ में आज चल रहा महाअभियान, दो जगह से फॉर्म भरने पर होगा एक्शन, प्रशासन ने ये दी है चेतावनी