{"_id":"6923e67c4bd1cd9a370f5074","slug":"up-news-aaqib-showed-off-his-ak-47-live-majul-clarifies-weapon-display-in-south-africa-2025-11-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: 'आकिब ने लाइव आकर दिखाई थी एके-47', साउथ अफ्रीका में हथियारों का प्रदर्शन करने पर मैजुल ने दी ये सफाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: 'आकिब ने लाइव आकर दिखाई थी एके-47', साउथ अफ्रीका में हथियारों का प्रदर्शन करने पर मैजुल ने दी ये सफाई
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 24 Nov 2025 10:46 AM IST
सार
बिजनौर के गांव सौफतपुर के रहने वाले मैजुल से पुलिस ने संपर्क किया तो उसने बताया कि वीडियो में मेरठ के रहने वाले आकिब ने हथियार दिखाए थे। मैजुल ने बताया आपके उसका 2 वर्ष से इंस्टाग्राम फ्रेंड है। वह सऊदी अरब में ड्राइवर है।
विज्ञापन
सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
बिजनौर के गांव सौफतपुर के रहने वाले मैजुल ने साउथ अफ्रीका से अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर एके-47 और ग्रेनेड के प्रदर्शन करने पर सफाई दी है। मैजुल ने कहा कि मैंने नहीं आकिब ने लाइव आकर एके-47 दिखाई थी।
पुलिस ने मैजुल से संपर्क साधा तो इस बात का खुलासा हुआ। मैजुल ने पुलिस को बताया कि आकिब मेरठ का रहने वाला है। हालांकि अभी तक वास्तविक पता नहीं मिल पाया है।
गांव सौफतपुर निवासी मैजुल पिछले तीन वर्षों से साउथ अफ्रीका में रहकर सैलून का काम करता है। उसका पिता शौकीन दुबई में रहता है। मैजुल की एके-47 और ग्रेनेड के साथ इंस्टाग्राम पर प्रदर्शन करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो के आधार पर शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Trending Videos
पुलिस ने मैजुल से संपर्क साधा तो इस बात का खुलासा हुआ। मैजुल ने पुलिस को बताया कि आकिब मेरठ का रहने वाला है। हालांकि अभी तक वास्तविक पता नहीं मिल पाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव सौफतपुर निवासी मैजुल पिछले तीन वर्षों से साउथ अफ्रीका में रहकर सैलून का काम करता है। उसका पिता शौकीन दुबई में रहता है। मैजुल की एके-47 और ग्रेनेड के साथ इंस्टाग्राम पर प्रदर्शन करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो के आधार पर शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
नांगल थाना प्रभारी सत्येंद्र मलिक ने बताया कि मैजुल से संपर्क साधा गया था। मैजुल ने पुलिस को बताया कि मेरठ का रहने वाले आकिब की उसकी संग इंस्टाग्राम पर वीडियो पर बात हो रही थी। वीडियो कांफ्रेस में उन दोनों समेत तीन लोग जुड़े।
आकिब ने एके 47 और ग्रेनेड दिखाए
इसमें तीसरे व्यक्ति ने कहा कि आकिब कुछ दिखाओं, इसके बाद आकिब ने एके 47 और ग्रेनेड दिखाए थे। फिलहाल आकिब यूएई में रहकर ड्राइवर का काम करता है। पुलिस की जांच में सामने आया कि मैजुल और आकिब आपस में इंस्टाग्राम के जरिए एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। पुलिस व साइबर सेल मामले की छानबीन में जुटी है।
इसमें तीसरे व्यक्ति ने कहा कि आकिब कुछ दिखाओं, इसके बाद आकिब ने एके 47 और ग्रेनेड दिखाए थे। फिलहाल आकिब यूएई में रहकर ड्राइवर का काम करता है। पुलिस की जांच में सामने आया कि मैजुल और आकिब आपस में इंस्टाग्राम के जरिए एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। पुलिस व साइबर सेल मामले की छानबीन में जुटी है।
मेरठ के रहने वाले आकिब ने दिखाए थे हथियार
सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मैजुल से संपर्क किया गया कि वीडियो में मेरठ के रहने वाले आकिब ने हथियार दिखाए थे। मैजुल ने बताया आपके उसका 2 वर्ष से इंस्टाग्राम फ्रेंड है। वह सऊदी अरब में ड्राइवर है। आकिब जब लाइव हथियार प्रदर्शित कर रहा था तब वह भी जुड़ गया था ।
सीओ नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मैजुल से संपर्क किया गया कि वीडियो में मेरठ के रहने वाले आकिब ने हथियार दिखाए थे। मैजुल ने बताया आपके उसका 2 वर्ष से इंस्टाग्राम फ्रेंड है। वह सऊदी अरब में ड्राइवर है। आकिब जब लाइव हथियार प्रदर्शित कर रहा था तब वह भी जुड़ गया था ।
गांव पहुंची खुफिया विभाग की टीम
खुफिया विभाग की टीम ने रविवार को मैजुल के गांव पहुंचकर उसकी मां से जानकारी की। मैजुल की मां यासमीन, उसके दो बेटे फैजान और शहजान घर पर थे। खुफिया विभाग की दो सदस्यीय टीम ने यासमीन के पति और मैजुल के बारे में जानकारी की। पति का मोबाइल नंबर भी परिवार से लिया।
खुफिया विभाग की टीम ने रविवार को मैजुल के गांव पहुंचकर उसकी मां से जानकारी की। मैजुल की मां यासमीन, उसके दो बेटे फैजान और शहजान घर पर थे। खुफिया विभाग की दो सदस्यीय टीम ने यासमीन के पति और मैजुल के बारे में जानकारी की। पति का मोबाइल नंबर भी परिवार से लिया।
प्रथम दृष्टया खाते सामान्य हैं
साउथ अफ्रीका में एक-47 और ग्रेनेड लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मैजुल के परिवार के बैंक अकाउंट खंगाले। परिवार के पीएनबी के खाते में फिलहाल सामान्य स्थिति पाई गई है। पुलिस अभी पड़ताल में जुटी है।
साउथ अफ्रीका में एक-47 और ग्रेनेड लहराने का वीडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने मैजुल के परिवार के बैंक अकाउंट खंगाले। परिवार के पीएनबी के खाते में फिलहाल सामान्य स्थिति पाई गई है। पुलिस अभी पड़ताल में जुटी है।
बिजनौर के युवक ने साउथ अफ्रीका में लहराई एके-47, ग्रेनेड का किया प्रदर्शन
बिजनौर के गांव सौफतपुर के रहने वाले मैजुल ने साउथ अफ्रीका से अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर एके-47 और ग्रेनेड का प्रदर्शन किया था। युवक की हथियारों के साथ वीडियो वायरल होते ही पुलिस भी अलर्ट हो गई। आरोपी के घर पहुंचकर जांच पड़ताल की, साथ ही आरोपी के बैंक खातों में लेनदेन को भी खंगाला जा रहा है।
बिजनौर के गांव सौफतपुर के रहने वाले मैजुल ने साउथ अफ्रीका से अपने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर एके-47 और ग्रेनेड का प्रदर्शन किया था। युवक की हथियारों के साथ वीडियो वायरल होते ही पुलिस भी अलर्ट हो गई। आरोपी के घर पहुंचकर जांच पड़ताल की, साथ ही आरोपी के बैंक खातों में लेनदेन को भी खंगाला जा रहा है।
नांगल थाना क्षेत्र के गांव सौफतपुर निवासी मैजुल तीन साल पहले सैलून की दुकान पर काम करते हुए साऊथ अफ्रीका गया था। उसके पिता दुबई में रहकर काम करते हैं। घर पर केवल उसका छोटा भाई, मां और दादा ही रहते हैं।
पिछले दिनों मैजुल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव आकर एके 47 और ग्रेनेड का प्रदर्शन किया। वह अपने हाथों में असलहा लिए हुए साफ नजर आ रहा है। इस वीडियो के आधार पर किसी ने पुलिस से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ही शिकायत कर दी। इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई।
नांगल थाना पुलिस ने आरोपी युवक के घर पहुंचकर जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी ने बताया कि सौफतपुर निवासी मैजुल तीन साल से साउथ अफ्रीका में रहकर काम कर रहा है। युवक के पिता शौकीन पिछले पांच साल से दुबई में रह रहे हैं। युवक के संबंध में अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।