सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Ghaziabad News ›   WhatsApp messages containing APK files hacking mobile phones hackers stealing money from your account

ध्यान दें: APK फाइल वाले व्हाट्सएप मैसेज से हैक हो रहे फोन, फिर खाते से पैसा साफ; शिकार होते ही मिलाएं ये नंबर

संदीप वर्मा, अमर उजाला, गाजियाबाद Published by: विकास कुमार Updated Sun, 23 Nov 2025 06:07 PM IST
सार

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार साइबर ठगी होने पर यदि तुरंत पीड़ित 1930 पर कॉल कर देता है तो खाता ब्लॉक करने के साथ-साथ रकम को ट्रांसफर होने से भी रोका जा सकता है। ऐसे में साइबर फ्रॉड करने वाली चाल नाकाम भी हो सकती है।
 

विज्ञापन
WhatsApp messages containing APK files hacking mobile phones hackers stealing money from your account
APK फाइल्स के मैसेज पर न करें क्लिक - फोटो : AI Image
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यदि आपके मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया हो और एंड्रायड एप्लीकेशन पैकेज (एपीके) फाइल हो तो गलती से भी उस मैसेज को डाउनलोड न करें। हो सकता है कि आपका मोबाइल हैक हो जाए और हैकर मोबाइल में बैंक खातों के पासवर्ड और अन्य जानकारी चोरी कर आपका खाता खाली कर सकते हैं। यमुना सिटी क्षेत्र में हैकर्स के शिकार लोगों ने ऑनलाइन साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दी है।

Trending Videos

चालान का मैसेज भेजकर बनाया शिकार
रबूपुरा निवासी राहुल कुमार के मोबाइल पर कुछ दिनों पहले एक व्हाट्सएप मैसेज आया था। मैसेज में उसकी कार के लिए आरटीओ चालान होने की जानकारी देकर एक एपीके फाइल भेजी गई थी। उसने जैसे ही फाइल को डाउनलोड किया तो उसमें साधारण जानकारी दी गई थी। कुछ देर बाद उसके खाते से 5000 रुपये कटने का मैसेज आया तो उसे ठगी का अहसास हो गया। उसने अपना खाता ब्लॉक कराया।

विज्ञापन
विज्ञापन

2800 कटे तो नहीं दिया ध्यान, 99 हजार गए तो उड़े होश
इसी तरह से भुन्ना तगा रोड पर दुकानदार मारूफ के साथ भी इसी तरह का वाक्या हुआ। मारूफ के पहली बार में 2800 रुपये कटे तो उसने ध्यान नहीं दिया। बाद में उसके खाते से 99 हजार रुपये कट गए। उसने भी बैंक में कॉल कर खाता ब्लॉक कराया और बची हुई राशि को सुरक्षित किया। दोनों पीड़ितों ने इस संबंध में 1930 और साइबर सेल पर मामला दर्ज कराया है। दोनों मामलों में साइबर पुलिस जांच कर रही है।

मोबाइल का पूरा डाटा चला जाता है हैकर के हाथ
साइबर फ्रॉड करने वाले एपीके फाइल में प्रोग्राम डाल देते हैं। इसमें मॉलवेयर (वायरस) होता है। यह मोबाइल के फंक्शन रोक देता है और मोबाइल का पूरा डाटा हैकर के हाथ लग जाता है।
 

1930 पर त्वरित कॉल से वापस भी आ सकती है ठगी गई रकम
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार साइबर ठगी होने पर यदि तुरंत पीड़ित 1930 पर कॉल कर देता है तो खाता ब्लॉक करने के साथ-साथ रकम को ट्रांसफर होने से भी रोका जा सकता है। ऐसे में साइबर फ्रॉड करने वाली चाल नाकाम भी हो सकती है।

पुलिस का बयान
किसी भी अनजान नंबर से आने वाले व्हाट्सएप या अन्य मैसेज पर भरोसा नहीं करना चाहिए। फिर चाहे वह कोई फाइल या लिंक हो। इससे साइबर फ्रॉड होने की पूरी संभावना रहती है। साइबर फ्रॉड करने वाले एपीके फाइल व्हाट्सएप पर भेज रहे हैं, इसको डाउनलोड करने पर आपके मोबाइल का पूरा डाटा फिशिंग करने वाले के पास पहुंच जाता है। इससे वह आसानी से आपके खाते से रकम उड़ा सकता है। इनसे सावधान रहने की आवश्यकता है। फ्रॉड होने की दशा में तुरंत 1930 पर कॉल कर अपना खाता ब्लॉक कराना चाहिए। -सार्थक सेंगर, एसीपी जेवर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed