ध्यान दें: APK फाइल वाले व्हाट्सएप मैसेज से हैक हो रहे फोन, फिर खाते से पैसा साफ; शिकार होते ही मिलाएं ये नंबर
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार साइबर ठगी होने पर यदि तुरंत पीड़ित 1930 पर कॉल कर देता है तो खाता ब्लॉक करने के साथ-साथ रकम को ट्रांसफर होने से भी रोका जा सकता है। ऐसे में साइबर फ्रॉड करने वाली चाल नाकाम भी हो सकती है।
विस्तार
यदि आपके मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया हो और एंड्रायड एप्लीकेशन पैकेज (एपीके) फाइल हो तो गलती से भी उस मैसेज को डाउनलोड न करें। हो सकता है कि आपका मोबाइल हैक हो जाए और हैकर मोबाइल में बैंक खातों के पासवर्ड और अन्य जानकारी चोरी कर आपका खाता खाली कर सकते हैं। यमुना सिटी क्षेत्र में हैकर्स के शिकार लोगों ने ऑनलाइन साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दी है।
चालान का मैसेज भेजकर बनाया शिकार
रबूपुरा निवासी राहुल कुमार के मोबाइल पर कुछ दिनों पहले एक व्हाट्सएप मैसेज आया था। मैसेज में उसकी कार के लिए आरटीओ चालान होने की जानकारी देकर एक एपीके फाइल भेजी गई थी। उसने जैसे ही फाइल को डाउनलोड किया तो उसमें साधारण जानकारी दी गई थी। कुछ देर बाद उसके खाते से 5000 रुपये कटने का मैसेज आया तो उसे ठगी का अहसास हो गया। उसने अपना खाता ब्लॉक कराया।
2800 कटे तो नहीं दिया ध्यान, 99 हजार गए तो उड़े होश
इसी तरह से भुन्ना तगा रोड पर दुकानदार मारूफ के साथ भी इसी तरह का वाक्या हुआ। मारूफ के पहली बार में 2800 रुपये कटे तो उसने ध्यान नहीं दिया। बाद में उसके खाते से 99 हजार रुपये कट गए। उसने भी बैंक में कॉल कर खाता ब्लॉक कराया और बची हुई राशि को सुरक्षित किया। दोनों पीड़ितों ने इस संबंध में 1930 और साइबर सेल पर मामला दर्ज कराया है। दोनों मामलों में साइबर पुलिस जांच कर रही है।
साइबर फ्रॉड करने वाले एपीके फाइल में प्रोग्राम डाल देते हैं। इसमें मॉलवेयर (वायरस) होता है। यह मोबाइल के फंक्शन रोक देता है और मोबाइल का पूरा डाटा हैकर के हाथ लग जाता है।
1930 पर त्वरित कॉल से वापस भी आ सकती है ठगी गई रकम
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार साइबर ठगी होने पर यदि तुरंत पीड़ित 1930 पर कॉल कर देता है तो खाता ब्लॉक करने के साथ-साथ रकम को ट्रांसफर होने से भी रोका जा सकता है। ऐसे में साइबर फ्रॉड करने वाली चाल नाकाम भी हो सकती है।
पुलिस का बयान
किसी भी अनजान नंबर से आने वाले व्हाट्सएप या अन्य मैसेज पर भरोसा नहीं करना चाहिए। फिर चाहे वह कोई फाइल या लिंक हो। इससे साइबर फ्रॉड होने की पूरी संभावना रहती है। साइबर फ्रॉड करने वाले एपीके फाइल व्हाट्सएप पर भेज रहे हैं, इसको डाउनलोड करने पर आपके मोबाइल का पूरा डाटा फिशिंग करने वाले के पास पहुंच जाता है। इससे वह आसानी से आपके खाते से रकम उड़ा सकता है। इनसे सावधान रहने की आवश्यकता है। फ्रॉड होने की दशा में तुरंत 1930 पर कॉल कर अपना खाता ब्लॉक कराना चाहिए। -सार्थक सेंगर, एसीपी जेवर