{"_id":"6922d62e3a8cdba43b0a8369","slug":"three-members-of-a-gang-selling-expired-cancer-drugs-after-repackaging-them-were-arrested-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"गाजियाबाद: कैंसर की एक्सपायर दवाओं को दोबारा पैक कर बेचने वाले गिरोह के 3 बदमाश गिरफ्तार, 19 लाख की दवाएं मिली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गाजियाबाद: कैंसर की एक्सपायर दवाओं को दोबारा पैक कर बेचने वाले गिरोह के 3 बदमाश गिरफ्तार, 19 लाख की दवाएं मिली
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 23 Nov 2025 03:09 PM IST
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्तार में तीन आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
सीजीएचएस पैनल के लिए आने वाली कैंसर की दवा को अपने साथियों की मदद से लेने के बाद उन्हें बाजार कीमत पर बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को क्राइम ब्रांच और औषधि विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
उनके पास से करीब 19 लाख रुपए की कैंसर की दवाएं करीब साढ़े आठ रूपये नगद और एक एसयूवी कर बरामद की गई है। आरोपियों के पास से बरामद की गई की कई दवाई एक्सपायर हो चुकी है। जिसे वह दोबारा से पैक कर बाजार में बेच रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मामले मे मेडिसिन हब के नाम से कंपनी चलाने वाले विश्वास त्यागी के साथ आकाश शर्मा और प्रिंस त्यागी को गिरफ्तार किया गया है। विश्वास त्यागी का नाम 2023 में कैंसर के नकली इंजेक्शन की सप्लाई के मामले में सामने आया था। उसके द्वारा सप्लाई किए गए इंजेक्शन से महाराष्ट्र में एक कैंसर मरीज की मौत हो गई थी। इसके बाद औषधि विभाग ने इसमें वाद दायर किया था। इस घटना के बाद भी वह कैंसर की दवा को गलत तरीके से बेच रहा था।