{"_id":"570bc83b4f1c1bd23f4a6acb","slug":"postal-department","type":"story","status":"publish","title_hn":"देश के विकास में डाक विभाग का विशेष योगदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
देश के विकास में डाक विभाग का विशेष योगदान
ब्यूरो/अमर उजाला, हापुड़
Updated Mon, 11 Apr 2016 09:22 PM IST
विज्ञापन

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ने प्रधान डाकघर में किया एटीएम का उद्घाटन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि देश के विकास में डाक विभाग का विशेष योगदान रहा है। बीते दो वर्षों में स्पीड पोस्ट में 12 फीसदी वृद्धि हुई है, वहीं डाक विभाग द्वारा अब तक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 83 लाख खाते खुलवाए जा चुके हैं, जो बैंकों से कई गुना ज्यादा हैं।

Trending Videos
डाकघरों को बैंकों की तर्ज पर हाईटेक बनाने के उद्देश्य से सीबीएस सुविधा से जोड़कर, ग्राहकों को एटीएम सुविधा दी जा रही है। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री सोमवार को बुलंदशहर रोड स्थित प्रधान डाकघर में एटीएम का उद्घाटन करने पहुंचे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 में अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार में बीएसएनएल 10 हजार करोड़ रुपये के मुनाफे में था। लेकिन 10 साल बाद जब केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार आई तो बीएसएनएल आठ करोड़ रुपये के घाटे में था।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से आज बीएसएनएल फिर से मुनाफे की डगर पर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि डाक विभाग लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने में असाधारण कार्य कर रहा है। सुकन्या समृद्धि विकास योजना के तहत पोस्टल विभाग ने 83 लाख खाते खोले हैं।
जबकि बैंकों में इस योजना के तहत सिर्फ चार लाख खाते ही खोले जा सके हैं। जिले में बीएसएनएल की खराब नेटवर्किंग व आए दिन घटते बीएसएनएल के बेसिक, ब्रॉडबैंड कनेक्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह इस क्षेत्र में जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं।
जल्द ही ग्राहकों को इन समस्याओं से राहत मिल जाएगी। इस दौरान उन्होंने एटीएम का उद्घाटन कर ग्राहकों से उक्त सुविधा का लाभ उठाने का आह्वान किया। उधर, केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ने डाकघर का निरीक्षण किया तो अफसरों में हड़कंप मचा रहा। हालांकि अव्यवस्था न मिलने पर अफसरों ने राहत की सांस ली।