डोडा हादसे में हापुड़ के रिंकल बालियान बलिदान: आज पैतृक गांव लाया जाएगा पार्थिव शरीर, यहीं होगा अंतिम संस्कार
रिंकल बालियान के भाई ऋषभ भी सेना में कार्यरत हैं। वर्ष 2019 में रिंकल का विवाह रिंकी बालियान के साथ हुआ था। वह अपने पीछे अपनी पत्नी रिंकी, तीन वर्षीय पुत्री जस्सू और एक वर्षीय पुत्र को छोड़ गए हैं।
विस्तार
जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को सेना का एक कैस्पिर वाहन खाई में गिरने से हुए हादसे में हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव भटैल निवासी 27 वर्षीय हवलदार रिंकल बालियान बलिदान हो गए। रिंकल वर्ष 2016 में 72 आर्म्ड यूनिट आर्मी में भर्ती हुए थे और वर्तमान में उनकी पोस्टिंग जम्मू कश्मीर आरआर में चल रही थी।
बृहस्पतिवार की दोपहर रिंकल अपनी यूनिट के साथ रुटीन गश्त चेकिंग के दौरान एक वाहन में सवार थे। इसी बीच उनका कैस्पिर वाहन अनियंत्रित होकर करीब दो सौ फीट गहरी खाई में जा गिरा, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए और बलिदान हो गए।
रिंकल बालियान के भाई ऋषभ भी सेना में कार्यरत हैं। वर्ष 2019 में रिंकल का विवाह रिंकी बालियान के साथ हुआ था। वह अपने पीछे अपनी पत्नी रिंकी, तीन वर्षीय पुत्री जस्सू और एक वर्षीय पुत्र को छोड़ गए हैं। आज दोपहर करीब दो बजे उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव भटैल पहुंचेगा, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
