जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के कटघरा में शनिवार की शाम नकाबपोश बदमाशों ने मछली व्यवसायी की पिटाई कर उसके पास का 1.09 लाख रुपये लूट लिया। पीडि़त ने घटना के संबंध में तहरीर दी है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। नखास (जोगियापुर) निवासी मछली के थोक व फुटकर कारोबारी प्रेमचंद्र निषाद का पुत्र विनोद निषाद निजी पिकअप से बदलापुर मछली की आपूर्ति करने गया था। वह शाम चार बजे कटघरा में पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। आरोप है कि सड़क किनारे दो दोपहिया वाहन लेकर खड़े चार नकाबपोश बदमाशों ने रोक लिया। इसके बाद, वाहन से उतारकर उसकी पिटाई करने लगे। आरोप है कि बदमाशों ने विनोद निषाद के पास मौजूद एक लाख नौ हजार 850 रुपये लूटकर भाग गए। इसके बाद घायलावस्था में विनोद निषाद ने सरायपोख्ता पुलिस चौकी पर जाकर घटना की सूचना दी। चौकी प्रभारी विक्रम लक्ष्मण सिंह सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। वहीं, कोतवाली के सब इंस्पेक्टर रोहित मिश्रा का कहना है कि तहरीर मिली है। मामले में जांच की जा रही है।
जौनपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के कटघरा में शनिवार की शाम नकाबपोश बदमाशों ने मछली व्यवसायी की पिटाई कर उसके पास का 1.09 लाख रुपये लूट लिया। पीडि़त ने घटना के संबंध में तहरीर दी है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। नखास (जोगियापुर) निवासी मछली के थोक व फुटकर कारोबारी प्रेमचंद्र निषाद का पुत्र विनोद निषाद निजी पिकअप से बदलापुर मछली की आपूर्ति करने गया था। वह शाम चार बजे कटघरा में पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। आरोप है कि सड़क किनारे दो दोपहिया वाहन लेकर खड़े चार नकाबपोश बदमाशों ने रोक लिया। इसके बाद, वाहन से उतारकर उसकी पिटाई करने लगे। आरोप है कि बदमाशों ने विनोद निषाद के पास मौजूद एक लाख नौ हजार 850 रुपये लूटकर भाग गए। इसके बाद घायलावस्था में विनोद निषाद ने सरायपोख्ता पुलिस चौकी पर जाकर घटना की सूचना दी। चौकी प्रभारी विक्रम लक्ष्मण सिंह सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। वहीं, कोतवाली के सब इंस्पेक्टर रोहित मिश्रा का कहना है कि तहरीर मिली है। मामले में जांच की जा रही है।