सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jaunpur News ›   jaunpur road accident : 50 devotees sleeping soundly at night due to fatigue they woke up screaming

Jaunpur Accident: गहरी नींद में सो रहे थे 50 श्रद्धालु, अचानक झटका लगा तो खुली नींद; मची चीख- पुकार

अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर। Published by: वाराणसी ब्यूरो Updated Tue, 16 Sep 2025 11:09 AM IST
विज्ञापन
सार

Jaunpur Road Accident: छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं से भरी बस अयोध्या दर्शन के बाद काशी दर्शन के लिए रवाना हुई थी। इस दौरान सभी लोग थकान के कारण रात में गहरी नींद में सो रहे थे। अचानक झटका लगा तो लोगों की नींद खुली और चीख पड़े। 

jaunpur road accident : 50 devotees sleeping soundly at night due to fatigue they woke up screaming
दुर्घटना के बाद हाइवे पर खड़ी क्षतिग्रस्त बस - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जौनपुर जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर हुए हादसे को याद कर घायल और अन्य श्रद्धालु सिहर जा रहे हैं। वह बस यही कह रहे कि अयोध्या में दर्शन करने के बाद सभी 50 श्रद्धालु सामूहिक भोजन किए। इसके बाद अपनी-अपनी सीट पर बैठे और थकान के कारण गहरी नींद में चले गए। रात करीब ढाई बजे अचानक धमाका जैसी आवाज और झटका लगने पर उनकी नींद खुल गई। इसके बाद उन्हें कुछ समझ में नहीं आया। किसी के ऊपर सामान गिरा था तो कोई खिड़की में फंस गया था।
loader
Trending Videos


घायल वीपेन मंडल, वीरेंद्र मंडल ने बताया कि वे 50 लोगों समूह सात सितंबर को छत्तीसगढ़ से निकले। 10 दिन के इस धार्मिक भ्रमण के लिए प्रति व्यक्ति 8-8 हजार रुपये का पैकेज था। साथ में खाना और खाना बनाने वाले भी थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


सभी श्रद्धालु पहले अमर कंटक, मैहर देवी, चित्रकूट, वृंदावन रविवार अयोध्या पहुंचे थे। जहां रामलला का दर्शन किया और अन्य मंदिरों में भी पूजा-अर्चना की। इसके बाद ऑटो से अयोध्या घूमे और मोबाइल में तस्वीर भी कैद की।

रात खाना खाने के बाद हम सभी बस में बैठ गए। वह सोमवार को सुबह तक वाराणसी पहुंचते। जहां श्रीकाशी विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद संकट मोचन और गंगा आरती देखते। इसके बाद वाराणसी से ही छत्तीसगढ के लिए वापस हो जाते लेकिन होने को कुछ और ही मंजूर था।

दिनभर थकान के कारण नींद आ गई जो हादसे के बाद खुली तो देखा हर ओर चीख-पुकार मची हुई थी। एक साइड की बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। दूसरे साइड के श्रद्धालु उनकी तरफ सामान सहित गिर रहे थे। कोई केबिन में ही दब गया था तो कोई खिड़की में फंसा हुआ था। हालांकि पुलिस पहुंची और सभी को अस्पताल ले गई। लेकिन, वहां चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।

jaunpur road accident : 50 devotees sleeping soundly at night due to fatigue they woke up screaming
Jaunpur road accident - फोटो : अमर उजाला
केबिन में ही हो गई थी चालक की मौत
घायल सुरेश साहू व दिलीप दास ने बताया कि नींद खुली तो पता चला की उनकी बस किसी गाड़ी से टकरा गई। पीछे बैठने के कारण चोटें आईं। बस से उतरा तो देखा कि सहयोगी चालक दीपक केबिन में पूरी तरह पिचक गया था। ड्राइवर की केबिन में दबकर मौत हो गई थी। बस बाईं ओर से ट्रेलर से बुरी तरह टकराई। हमारे गांव का एक साथी बस की खिड़की से आधा बाहर लटक रहा था। लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को अस्पताल ले गई। वहीं, हादसे में गुलाबो (27) की भी मौत हो गई है। घायलों के मुताबिक वह खाना बनाने में भी सभी की सहयोग करती थी।

घायल पत्नी ने कहा- अपने बच्चों का क्या जवाब दूंगा
हादसे में मरने वाली आशा भावल (38) भी शामिल हैं, जिनके पति उपनंद भवन भी घायल हैं। वह कभी बेड पर लेट जा रहे तो कभी बैठकर रोने लग रहे हैं। वह रोते हुए कह रहे अपने बच्चों को क्या जवाब देंगे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 में उनकी शादी आशा से हुई थी। बड़ी बेटी मोनिशा (22) साल की हो गई है, जिसकी शादी वह अगले साल करने की तैयारी कर रहे थे। बेटा अनुराग पढ़ रहा है। वह अपनी पत्नी के साथ खाना खाने के बाद अलग-अलग सीट पर बैठे थे।

नींद खुली तो देखा ऊपर की सीट पर सो रहे यात्री नीचे गिर पड़े। ऊपर रखा सामान उनके ऊपर आ गिरा। किसी तरह सामान हटाकर उठे तो पत्नी आशा को खोजने लगे। देखा कि वह बस की खिड़की और सीट के बीच फंसी हुई है। वह सिर से पांव तक खून से लथपथ थी। किसी तरह उसे खींचकर बाहर निकाला लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। अब पत्नी चली गई तो मैं जीकर क्या करूंगा।

बगल में सो रही भाभी की मौत, ननद घायल
हादसे में संध्या मंडल भी घायल हुई हैं, जो मृत आशा भावर की ननद हैं। उनके पैर में फैक्चर हुआ है। वह बेड पर सो रहे अपने उपनंद भवन की ओर इसारा करते हुए कह रही थी वह उनकी बहन हैं। भाई की पत्नी आशा उनके बगल ही बैठी थी। दोनों थकान के कारण रात में सो रहे थे। लेकिन, नींद खुला हादसा हो चुका था। वह गिर पड़ी थी। उनकी भाभी आशा खिड़की और सीट के बीच फंसी हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed