{"_id":"68c85ae59787aba48104ab9f","slug":"eight-sacks-of-pulses-and-15-lakh-cash-stolen-from-grocery-shop-jaunpur-news-c-193-1-jon1001-140740-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: किराना की दुकान से आठ बोरी दाल और डेढ़ लाख नकदी चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: किराना की दुकान से आठ बोरी दाल और डेढ़ लाख नकदी चोरी
विज्ञापन

विज्ञापन
जलालपुर थाना क्षेत्र के पराऊगंज बाजार में रविवार की रात किराना एवं जनरल स्टोर की दुकान से आठ बोरी दाल व डेढ़ लाख रुपये नकदी चोरी हो गए। घटना से आक्रोशित बाजारवासियों ने एक घंटे तक सभी दुकानें बंद रखी। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर किया जांच की।
प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि पराऊगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास ओम गगनगिरी किराना एवं जनरल स्टोर की दुकान में रात में चोर दुकान की छत पर चढ़ गए।
पटिया व गाटर निकालकर दुकान के अंदर घुसकर गल्ला व अन्य खाद्य सामग्री चोरी कर लिया। दुकान संचालक पुल्लू यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दुकान के छत को तोड़कर दुकान में रखे 8 बोरी दाल, तेल एवं गल्ला में रखा हुआ डेढ़ लाख रुपये नकद उठा ले गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बारीकी से जांचकर आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी रही। पुलिस की मौजूदगी में फॉरेंसिक टीम ने दुकान में अलग अलग सामग्रियों पर से नमूना लिया। पीड़ित की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

Trending Videos
प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि पराऊगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास ओम गगनगिरी किराना एवं जनरल स्टोर की दुकान में रात में चोर दुकान की छत पर चढ़ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पटिया व गाटर निकालकर दुकान के अंदर घुसकर गल्ला व अन्य खाद्य सामग्री चोरी कर लिया। दुकान संचालक पुल्लू यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दुकान के छत को तोड़कर दुकान में रखे 8 बोरी दाल, तेल एवं गल्ला में रखा हुआ डेढ़ लाख रुपये नकद उठा ले गए।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बारीकी से जांचकर आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी रही। पुलिस की मौजूदगी में फॉरेंसिक टीम ने दुकान में अलग अलग सामग्रियों पर से नमूना लिया। पीड़ित की तहरीर पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।