{"_id":"68c85b13196d723f8b01d891","slug":"people-are-scared-of-drones-they-are-spending-nights-awake-police-is-searching-for-those-who-fly-drones-jaunpur-news-c-193-1-jon1002-140700-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: ड्रोन से डरे लोग, जागकर बिता रहे रात, ड्रोन उड़ाने वालों की तलाश कर रही पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: ड्रोन से डरे लोग, जागकर बिता रहे रात, ड्रोन उड़ाने वालों की तलाश कर रही पुलिस
विज्ञापन

-मुंगराबादशाहपुर गोधुआ गांव में उड़ते हुए ड्रोन कैमरा। संवाद
विज्ञापन
मुंगराबादशाहपुर के कई गांवों में इन दिनों ड्रोन कैमरे की दहशत से लोग भयभीत हो रहे हैं। बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध भी बेअसर साबित हो रहा है। ग्रामीणों को रतजगा करना पड़ रहा है। पुलिस का कहना है कि ड्रोन उड़ाने वालों की तलाश की जा रही है।
गोधुआ गांव निवासी मंजीत कुमार सरोज, उर्मिला यादव, पूनम सरोज, महेश पाल, नवीन पाल, छाया सिंह आदि ने बताया है कि रविवार रात में उड़ते हुए ड्रोन कैमरा दिखाई पड़ा। इसका संचालन कहां से हो रहा था, पता ही नहीं लग पाया।
आशंका है कि चोरी आदि आपराधिक कार्यों को अंजाम देने के लिए इसका प्रयोग किया जा रहा है। सोहासा, हलऊ का पूरा तरहठी, जयपालपुर आदि गांवों में भी लोगों ने ड्रोन कैमरा उड़ते देखा।
इसके खौफ से शाम होते ही ग्रामीणों की निगाहें आसमान की तरफ देखने लगती हैं। धीरज जायसवाल, संजय सिंह, श्याम शंकर पाण्डेय आदि ग्रामिणों ने इस समस्या से निजात दिलवाने के लिए जिला प्रशासन से मांग की है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक केके सिंह ने बताया कि बिना अनुमति लिए ड्रोन कैमरा उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। ड्रोन उड़ाने वालों की तलाश की जा रहा है।

Trending Videos
गोधुआ गांव निवासी मंजीत कुमार सरोज, उर्मिला यादव, पूनम सरोज, महेश पाल, नवीन पाल, छाया सिंह आदि ने बताया है कि रविवार रात में उड़ते हुए ड्रोन कैमरा दिखाई पड़ा। इसका संचालन कहां से हो रहा था, पता ही नहीं लग पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आशंका है कि चोरी आदि आपराधिक कार्यों को अंजाम देने के लिए इसका प्रयोग किया जा रहा है। सोहासा, हलऊ का पूरा तरहठी, जयपालपुर आदि गांवों में भी लोगों ने ड्रोन कैमरा उड़ते देखा।
इसके खौफ से शाम होते ही ग्रामीणों की निगाहें आसमान की तरफ देखने लगती हैं। धीरज जायसवाल, संजय सिंह, श्याम शंकर पाण्डेय आदि ग्रामिणों ने इस समस्या से निजात दिलवाने के लिए जिला प्रशासन से मांग की है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक केके सिंह ने बताया कि बिना अनुमति लिए ड्रोन कैमरा उड़ाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी। ड्रोन उड़ाने वालों की तलाश की जा रहा है।