{"_id":"68c85a539a37b1459d099859","slug":"attempt-to-kidnap-an-innocent-villagers-caught-the-accused-jaunpur-news-c-20-vns1024-1123922-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: मासूम के अपहरण का प्रयास, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: मासूम के अपहरण का प्रयास, ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ा
विज्ञापन

विज्ञापन
असंद्रा क्षेत्र में सोमवार को स्कूल से घर लौट रहे पांच वर्षीय मासूम का अपहरण कर साथ ले जा हे युवक को ग्रामीणों ने शक होने पर पकड़ लिया। पिटाई के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
नयापुरवा गांव निवासी आरती का पुत्र लक्ष्य पटेल (5 ) डिघावा स्थित निजी विद्यालय में नर्सरी कक्षा का छात्र है। रोज की भांति सोमवार को लक्ष्य स्कूल वैन से गांव के मोड़ तक पहुंचा और वहां से पैदल घर लौट रहा था।
ग्रामीणों के अनुसार इसी बीच एक संदिग्ध दिखने वाले युवक ने बच्चे को पकड़ लिया और मुंह पर कपड़ा रखकर उसे गोद में लेकर जाने लगा। ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए युवक का पीछा किया और थोड़ी ही दूरी पर आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवक की पहचान जौनपुर जिले के दुर्गपट्टी थाना बदलापुर निवासी संदीप के रूप में हुई है। एसएचओ आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल उसने कुछ भी खास जानकारी नहीं दी है। जौनपुर में रहने वाले उसके परिजनों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि संदीप बाहर ही घूमता रहता है। युवक ने बच्चे को निशाना क्यों बनाया, पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है।

Trending Videos
नयापुरवा गांव निवासी आरती का पुत्र लक्ष्य पटेल (5 ) डिघावा स्थित निजी विद्यालय में नर्सरी कक्षा का छात्र है। रोज की भांति सोमवार को लक्ष्य स्कूल वैन से गांव के मोड़ तक पहुंचा और वहां से पैदल घर लौट रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों के अनुसार इसी बीच एक संदिग्ध दिखने वाले युवक ने बच्चे को पकड़ लिया और मुंह पर कपड़ा रखकर उसे गोद में लेकर जाने लगा। ग्रामीणों ने शोर मचाते हुए युवक का पीछा किया और थोड़ी ही दूरी पर आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए युवक की पहचान जौनपुर जिले के दुर्गपट्टी थाना बदलापुर निवासी संदीप के रूप में हुई है। एसएचओ आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
फिलहाल उसने कुछ भी खास जानकारी नहीं दी है। जौनपुर में रहने वाले उसके परिजनों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि संदीप बाहर ही घूमता रहता है। युवक ने बच्चे को निशाना क्यों बनाया, पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है।