{"_id":"6973db336cba9d36c305af83","slug":"bride-flees-from-railway-crossing-on-lovers-bike-jaunpur-news-c-193-1-svns1023-148420-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: रेलवे क्रॉसिंग से प्रेमी की बाइक पर बैठकर भागी दुल्हन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: रेलवे क्रॉसिंग से प्रेमी की बाइक पर बैठकर भागी दुल्हन
विज्ञापन
विज्ञापन
-शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी
जौनपुर। सरायख्वाजा पुलिस ने शादी कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। लेकिन, अभी तक दुल्हन पुलिस की पकड़ से दूर है, जो कुत्तूपुर के समीप रेलवे क्रॉसिंग के पास बहाना बहाने के बाद कार से उतरकर प्रेमी की बाइक पर बैठकर भाग गई थी।
क्षेत्राधिकारी सदर देवेश सिंह ने बताया कि एक दिन पहले आदमपुर मोड मल्हनी से कौड़िया निवासी बृजेश कुमार गौतम(42), खम्हौरा निवासी आशु गौतम (22), आंबेडकर नगर के जलालपुर निवासी रुखसार (25), लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मियापुर निवासी काजल (19) को गिरफ्तार किया है। प्रेमी युगह सचिन और नेहा फरार हैं। ये शादी करने और कराने के नाम पर ठगी करते हैं। पूछताछ में पता चला कि छतरपुर, आंबेडकरनगर भी कई लोगों के साथ शादी के नाम पर ठगी कर चुके हैं। 20 जनवरी को संभल के घिन्नौर कोतवाली क्षेत्र के विनोद कुमार के भी साथ ठगी की गई। सीओ सदर के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि विनोद कुमार की शादी नहीं हुई हैं। वह शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहे हैं। जानकारी होने पर गिरोह के सदस्य उनके साले जिनकी ससुराल बहाउद्दीनपुर थाना सरायख्वाजा में संपर्क किया। गिरोह की सदस्य नेहा की फोटो भेजकर शादी के लिए बुलाया। पुलिस के मुताबिक 1.10 लाख रुपये भी शादी कराने के लिए लिए। सभी मल्हनी बाजार पहुंचे और शादी की खरीदारी व खर्च के नाम पर भी रुपये लिए। इसके बाद नेहा और विनोद को मल्हनी मे मंदिर में शादी करा दिए। शादी के बाद उसको ट्रेन पकड़ाने के लिए जौनपुर स्टेशन जाने लगे। रास्ते में कुत्तूपुर के पास विनोद को पानी लेने के लिए नेहा ने भेजा। इधर रुपये शादी में बचे 32500 रुपये लेकर बाइक से पहुंचे प्रेमी के साथ भाग गई।
-- -- -- -- --
ऐसे करते हैं ठगी का खेल
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला है कि वह लोग मिलकर ठगी करते हैं। वह ऐसे दूर के लोगों को खोजते हैं जिनकी काफी उम्र तक शादी नहीं होती है। ऐसे लोगों के सहयोगियों के माध्यम से संपर्क कर विवाह कराने के लिए लड़कियों का फोटो भेजकर बुलाते हैं। शादी के नाम पर खरीदारी कराते हैं। पैसे लेते हैं और झूठी शादी कराते हैं। सहयोगी लड़की को वहां से दूसरी जगह कुछ देर के लिए छिपा देते हैं और खुद भाग जाते हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
जौनपुर। सरायख्वाजा पुलिस ने शादी कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। लेकिन, अभी तक दुल्हन पुलिस की पकड़ से दूर है, जो कुत्तूपुर के समीप रेलवे क्रॉसिंग के पास बहाना बहाने के बाद कार से उतरकर प्रेमी की बाइक पर बैठकर भाग गई थी।
क्षेत्राधिकारी सदर देवेश सिंह ने बताया कि एक दिन पहले आदमपुर मोड मल्हनी से कौड़िया निवासी बृजेश कुमार गौतम(42), खम्हौरा निवासी आशु गौतम (22), आंबेडकर नगर के जलालपुर निवासी रुखसार (25), लाइन बाजार थाना क्षेत्र के मियापुर निवासी काजल (19) को गिरफ्तार किया है। प्रेमी युगह सचिन और नेहा फरार हैं। ये शादी करने और कराने के नाम पर ठगी करते हैं। पूछताछ में पता चला कि छतरपुर, आंबेडकरनगर भी कई लोगों के साथ शादी के नाम पर ठगी कर चुके हैं। 20 जनवरी को संभल के घिन्नौर कोतवाली क्षेत्र के विनोद कुमार के भी साथ ठगी की गई। सीओ सदर के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि विनोद कुमार की शादी नहीं हुई हैं। वह शादी के लिए लड़की की तलाश कर रहे हैं। जानकारी होने पर गिरोह के सदस्य उनके साले जिनकी ससुराल बहाउद्दीनपुर थाना सरायख्वाजा में संपर्क किया। गिरोह की सदस्य नेहा की फोटो भेजकर शादी के लिए बुलाया। पुलिस के मुताबिक 1.10 लाख रुपये भी शादी कराने के लिए लिए। सभी मल्हनी बाजार पहुंचे और शादी की खरीदारी व खर्च के नाम पर भी रुपये लिए। इसके बाद नेहा और विनोद को मल्हनी मे मंदिर में शादी करा दिए। शादी के बाद उसको ट्रेन पकड़ाने के लिए जौनपुर स्टेशन जाने लगे। रास्ते में कुत्तूपुर के पास विनोद को पानी लेने के लिए नेहा ने भेजा। इधर रुपये शादी में बचे 32500 रुपये लेकर बाइक से पहुंचे प्रेमी के साथ भाग गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे करते हैं ठगी का खेल
पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला है कि वह लोग मिलकर ठगी करते हैं। वह ऐसे दूर के लोगों को खोजते हैं जिनकी काफी उम्र तक शादी नहीं होती है। ऐसे लोगों के सहयोगियों के माध्यम से संपर्क कर विवाह कराने के लिए लड़कियों का फोटो भेजकर बुलाते हैं। शादी के नाम पर खरीदारी कराते हैं। पैसे लेते हैं और झूठी शादी कराते हैं। सहयोगी लड़की को वहां से दूसरी जगह कुछ देर के लिए छिपा देते हैं और खुद भाग जाते हैं।
