{"_id":"6973dae5f98b78ca7c07dcfd","slug":"jharkhand-defeated-bihar-to-win-the-semi-final-match-in-the-all-india-womens-football-jaunpur-news-c-193-1-jon1002-148458-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: ऑल इंडिया महिला फुटबाॅल में झारखंड ने बिहार को हराकर सेमीफाइनल मैच जीता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: ऑल इंडिया महिला फुटबाॅल में झारखंड ने बिहार को हराकर सेमीफाइनल मैच जीता
विज्ञापन
केराकत के नार्मल मैदान में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखण्ड ने बिहार को 1-0 से हराकर सेमीफ
विज्ञापन
पहले हाफ के आखिरी में झारखंड की 9 नंबर की खिलाड़ी ने 1 गोल से बढ़त बनाई
संवाद न्यूज एजेंसी
केराकत । नार्मल स्कूल के मैदान पर केराकत स्पोर्ट्स एकेडमी फेडरेशन के तत्वाधान में मुलायम सिंह यादव की स्मृति में ऑल इंडिया महिला फुटबाॅल प्रतियोगिता में शुक्रवार को झारखंड ने बिहार को हराकर सेमीफाइनल मैच जीता। मैच में झारखंड ने कैमूर बिहार को 1-0 के अंतर से हराया। खेल के पहले हाफ के आखिरी में झारखंड की 9 नंबर की खिलाड़ी ने 1 गोल करके अपनी बढ़त बना ली।
दूसरे हाफ में खिलाड़ी एक दूसरे पर वार पर वार करते रहे। बिहार की टीम गोल करने में असफल रही। झारखंड को 1-0 से विजयी घोषित किया गया। मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष डाॅ. प्रमोद कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि कोतवाली प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। फेडरेशन के संस्थापक लालजी यादव ने सभी मेहमान व मेजबान का आभार व्यक्ति किया। संयुक्त संचालन संजय कसौधन और कृष्णा सोनी कुंदन, सुनील कन्नौजिया ने किया। निर्णायक मकसूद आलम, अशोक यादव व अंकित कुमार रहे। इस मौके अरविंद यादव, मनोज यादव, सुशील सोनकर, केके यादव, बबलू यादव आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
केराकत । नार्मल स्कूल के मैदान पर केराकत स्पोर्ट्स एकेडमी फेडरेशन के तत्वाधान में मुलायम सिंह यादव की स्मृति में ऑल इंडिया महिला फुटबाॅल प्रतियोगिता में शुक्रवार को झारखंड ने बिहार को हराकर सेमीफाइनल मैच जीता। मैच में झारखंड ने कैमूर बिहार को 1-0 के अंतर से हराया। खेल के पहले हाफ के आखिरी में झारखंड की 9 नंबर की खिलाड़ी ने 1 गोल करके अपनी बढ़त बना ली।
दूसरे हाफ में खिलाड़ी एक दूसरे पर वार पर वार करते रहे। बिहार की टीम गोल करने में असफल रही। झारखंड को 1-0 से विजयी घोषित किया गया। मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष डाॅ. प्रमोद कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि कोतवाली प्रभारी दीपेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। फेडरेशन के संस्थापक लालजी यादव ने सभी मेहमान व मेजबान का आभार व्यक्ति किया। संयुक्त संचालन संजय कसौधन और कृष्णा सोनी कुंदन, सुनील कन्नौजिया ने किया। निर्णायक मकसूद आलम, अशोक यादव व अंकित कुमार रहे। इस मौके अरविंद यादव, मनोज यादव, सुशील सोनकर, केके यादव, बबलू यादव आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
