UP: तीन दिन तक जिंदगी और मौत से जंग लड़ती रही एक माह की मासूम, अस्पताल में छोड़कर चले गए दंपती; थम गईं सांसें
बच्ची की मौत की सूचना पाकर मौके पर शाहगंज थाने की पुलिस भी पहुंच गई। पर्ची पर लिखे पते पर पहुंचने पर वह फर्जी निकला। बच्ची को चाइल्ड केयर भेज दिया गया लेकिन तीन दिन बात वह खत्म हो गई।
विस्तार
UP News: जौनपुर में इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचे दंपती ने अपनी एक माह की बच्ची को छोड़कर चले गए। तीन दिन तक बच्ची को देखने कोई नहीं पहुंचा तो मामला उजागर हुआ। चिकित्सक की सूचना पर पुलिस और चाइल्ड केयर टीम ने बच्ची को अपने संरक्षण में ले लिया। शुक्रवार को चाइल्ड केयर सेंटर में बच्ची की मौत हो गई।
मामला आजमगढ़ मार्ग स्थित नई सब्जी मंडी के पीछे बने एक अस्पताल का है। बताया गया कि आजमगढ़ के लालगंज निवासी दंपती 22 जनवरी को एक माह की नवजात बेटी का इलाज कराने अस्पताल आए थे। इलाज के दौरान 26 जनवरी तक दंपती बच्ची के साथ अस्पताल में रहे। अस्पताल के चिकित्सक डॉ. महफूज ने बताया कि 26 जनवरी को दंपती अचानक बच्ची को छोड़कर चले गए। इसके बाद जब बृहस्पितवार तक नवजात को देखने कोई नहीं पहुंचा तो संदेह हुआ।
पुलिस ने की कार्रवाई
चिकित्सक ने दंपती के बताए पते पर खोजबीन कराई, लेकिन पता गलत निकला। काफी प्रयास के बावजूद परिजनों का कोई सुराग न मिलने पर चिकित्सक ने स्थानीय पुलिस और चाइल्ड केयर को घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और चाइल्ड केयर टीम ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए नवजात को चाइल्ड केयर सेंटर में भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक केके सिंहपुलिस मामले की जांच में कर रही है। दंपती की तलाश की जा रही है।
मामला संज्ञान में आते ही चाइल्ड केयर सेंटर के सुपरवाइजर को बुलाकर नवजात बालिका को उनके सुपुर्द कर दिया गया, पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई। - डॉ. रफीक, सीएचसी अधीक्षक
बच्ची एक माह की थी, शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हमें अफसोस है कि हम उसे बचा नहीं सके। - विकास बेनबंशी, सुपरवाइजर, चाइल्ड केयर, सेंटर
