{"_id":"56e081724f1c1b3f6c8b4597","slug":"dispute","type":"story","status":"publish","title_hn":"बस चालकों ने रोडवेज परिचालक को पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बस चालकों ने रोडवेज परिचालक को पीटा
ब्यूरो, अमर उजाला, जौनपुर
Updated Thu, 10 Mar 2016 01:37 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फैजाबाद से खुटहन के रास्ते जौनपुर आ रही रोडवेज बस के परिचालक को बुधवार की सुबह गुलालपुर बाजार में प्राइवेट बस चालकों ने पिटाई कर दी। यात्रियों ने विरोध जताया तो वह वहां से भाग निकले। रोडवेज बस चालक ने बस को सरायख्वाजा थाने ले जाकर खड़ी कर दिया। एसओ ने मनबढ़ बस चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और पीएचसी में उपचार कराया। उसके बाद चालक बस को लेकर जौनपुर पहुंची।
फैजाबाद से खुटहन के रास्ते जौनपुर आ रही रोडवेज बस स्टाप से सवारी उठाते हुए आ रही थी। यह बात प्राइवेट बस चालकों को नागवार गुजरी और गुुलालपुर बाजार में बस को रोककर परिचालक की धुनाई कर दी। मनबढ़ बस चालकों के हमले से सिकरारा के भुइला गांव निवासी सरोज उपाध्याय घायल हो गए। परिचालक को पिटता देख यात्री नीचे उतरकर विरोध जताया। इसके बाद मनबढ़ बस चालक वहां से फरार हो गए। परिचालक सरोज उपाध्याय ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी और करंजाकला पीएचसी में उपचार कराया।
Trending Videos
फैजाबाद से खुटहन के रास्ते जौनपुर आ रही रोडवेज बस स्टाप से सवारी उठाते हुए आ रही थी। यह बात प्राइवेट बस चालकों को नागवार गुजरी और गुुलालपुर बाजार में बस को रोककर परिचालक की धुनाई कर दी। मनबढ़ बस चालकों के हमले से सिकरारा के भुइला गांव निवासी सरोज उपाध्याय घायल हो गए। परिचालक को पिटता देख यात्री नीचे उतरकर विरोध जताया। इसके बाद मनबढ़ बस चालक वहां से फरार हो गए। परिचालक सरोज उपाध्याय ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी और करंजाकला पीएचसी में उपचार कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन