सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jaunpur News ›   Drug inspectors raid illegal smuggling of Phensedyl cough syrup containing codeine worth 41 crore rupees

UP: 41.10 करोड़ की कोडीन युक्त कफ फेंसेडिल सिरप की अवैध तस्करी का खुलासा, ड्रग इंस्पेक्टर का छापा; जानें मामला

अमर उजाला नेटवर्क, जाैनपुर। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Wed, 19 Nov 2025 10:32 PM IST
सार

उत्तर प्रदेश शासन की विशेष निर्देश पर जौनपुर समेत प्रदेश भर में नकली और नशीली दवा गैंग के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर ने छापा मारकर इसका खुलासा किया है।

विज्ञापन
Drug inspectors raid illegal smuggling of Phensedyl cough syrup containing codeine worth 41 crore rupees
दुकान पर जांच करते ड्रग इंस्पेक्टर। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Jaunpur News: आयुक्त  खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग लखनऊ (एफएसडीए) द्वारा गठित स्पेशल टीम के मुखिया जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय की टीम ने बुधवार को शहर के एक नामी गिरामी प्रतिष्ठान पर छापेमारी की तो नकली और नशीली दवा गैंग के एक अंर्तराज्यीय कनेक्शन का बड़ा खुलासा हुआ है। 

Trending Videos


अधिकारियों के दस्ते ने यहां से 18.28 लाख कोडिन युक्त फेंसेडिल कफ सिरप की बिक्री का  रिकॉर्ड  जब्त कर लिया है। जांच के दौरान यह भी बड़ा खुलासा हुआ है कि 18000 कोडिन युक्त फेंसेडिल कफ सिरप की खरीद और बिक्री की गई है ।
विज्ञापन
विज्ञापन


जिसकी अनुमानित लागत 40.68 लाख आकी गई है। विभाग के अधिकारी इस मामले की पूरी रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश शासन को देने में जुट गए हैं । वहां से निर्देश मिलते ही संबंधित फर्म के मालिक व इससे जुड़े गिरोह के लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते हुए शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी भी कराई जा सकती है।

पुलिस ने की कार्रवाई

जिले में औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय के निर्देशन में गठित स्पेशल टीम ने नगर कोतवाली अंतर्गत शहर के  मुफ्ती मोहल्ला स्थित फर्म एस एन मेडिकल एजेंसी की जांच की गई तो  इस फर्म द्वारा 18000 कोडिन युक्त फेंसेडिल कफ सिरप की खरीद और बिक्री की गई है।

जिसकी अनुमानित लागत 40.68 लाख आकी गई है। खरीद और बिक्री बिल का सत्यापन तक औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 की धारा 22(1)(डी) के अंतरगत औषधियों की खरीद पर रोक तत्काल प्रभाव से लगाई गई है। जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय ने बताया पूर्व मे किये गये एजेंसीयो की सघन जांच और रिकॉर्ड को खंगालने के बाद पाया गया की अकेले सिर्फ इस जिले में  18.28 लाख कोडिन युक्त फेंसेडिल कफ सिरप की अवैध तस्करी की गई है। 

जिसका अनुमानित मूल्य 41.1 0 करोड़ रुपये की कोडिन युक्त फेंसेडिल कफ सिरप की बिक्री सामने आई है। नकली और नशीली दवाओँ  के इतने बड़े खुलासे से महकमें  के सभी अधिकारी हैरत में पड़ गए। मामले को बेहद ही गंभीरता से लेते हुए निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर उक्त फर्म का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सम्बंधित फर्म द्वारा यदि फर्म आदेश का उल्लंघन करते हुए मिली तो गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराते हुए जेल भी भेजा जाएगा।

नशीली दवा गैंग कारोबारी का खुलासा
प्रदेश के आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के निर्देश पर जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय के निर्देशन में गठित स्पेशल टीम पिछले एक सप्ताह से जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। टीम द्वारा जनपद जौनपुर स्थित कोडिएनयुक्त कफ सिरप की सेल करने वाली  मेडिकल एजेंसी की सघन जांच की जा रही है। एजेंसियों की जांच कोडिन युक्त कफ सिरप और एनआरएक्स श्रेडी की औषधियों की रोकथाम लगाने के दृष्टिगत की गई है। जिसमें बड़े पैमाने पर नशीली दवा गैंग के कारोबारी का खुलासा हो रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed