{"_id":"6961556f97c1757dc409a4b6","slug":"fight-between-two-parties-for-burial-of-dead-body-jaunpur-news-c-193-1-svns1025-147683-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: शव दफनाने के लिए दो पक्षों में मारपीट, चार लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: शव दफनाने के लिए दो पक्षों में मारपीट, चार लोग घायल
विज्ञापन
विज्ञापन
चंदवक। क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में शुक्रवार दोपहर शव दफनाने के लिए दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। बात बिगड़ने के बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडा चलने लगा।
इसमें दोनों पक्षों से चार लोग घायल हो गए। हरिहरपुर गांव निवासी मसीउल्लाह उर्फ मटरू मियां का शुक्रवार की रात मौत हो गई। उनके परिजन जब शनिवार सुबह घर के सामने कब्र खोदकर शव दफनाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उनके पड़ोसी लाल मोहम्मद व उनके बेटों ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि शव को आबादी के बीच नहीं बल्कि कब्रिस्तान के लिए आरक्षित भूमि में दफन किया जाना चाहिए।
इस विरोध से नाराज मृतक के बेटे शमीम और अन्य परिजनों मानना था कि उनके पूर्वज भी उसी स्थान पर दफन हैं, इसलिए वे अपने पिता को भी वहीं दफनाएंगे।
इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट में एक पक्ष से मुन्नू मियां (60) और शमीम (40) जबकि दूसरे पक्ष से सुद्दू (36) और मैनेजर (37) गंभीर रूप से घायल हो गए।
Trending Videos
इसमें दोनों पक्षों से चार लोग घायल हो गए। हरिहरपुर गांव निवासी मसीउल्लाह उर्फ मटरू मियां का शुक्रवार की रात मौत हो गई। उनके परिजन जब शनिवार सुबह घर के सामने कब्र खोदकर शव दफनाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उनके पड़ोसी लाल मोहम्मद व उनके बेटों ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि शव को आबादी के बीच नहीं बल्कि कब्रिस्तान के लिए आरक्षित भूमि में दफन किया जाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस विरोध से नाराज मृतक के बेटे शमीम और अन्य परिजनों मानना था कि उनके पूर्वज भी उसी स्थान पर दफन हैं, इसलिए वे अपने पिता को भी वहीं दफनाएंगे।
इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। मारपीट में एक पक्ष से मुन्नू मियां (60) और शमीम (40) जबकि दूसरे पक्ष से सुद्दू (36) और मैनेजर (37) गंभीर रूप से घायल हो गए।