{"_id":"68bd2f474b31467ccb0417bb","slug":"granddaughter-and-grandmother-died-due-to-snakebite-in-jaunpur-attacked-legs-while-sleeping-on-cot-2025-09-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"सर्पदंश से पोती और दादी की मौत: चारपाई पर सोते वक्त पैर पर किया हमला, एक-एक कर दोनों ने गंवा दी जान; कोहराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सर्पदंश से पोती और दादी की मौत: चारपाई पर सोते वक्त पैर पर किया हमला, एक-एक कर दोनों ने गंवा दी जान; कोहराम
अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sun, 07 Sep 2025 12:37 PM IST
विज्ञापन
सार
उत्तर प्रदेश के जाैनपुर जिले में सांप के डंसने से दादी और पोती की माैत हो गई। दोनों को पहले उल्टी हुई, इसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पहले पोती फिर दादी ने दम तोड़ दिया।

परिवार में विलाप करतीं महिलाएं।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Jaunpur News: जौनपुर के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर गांव में सर्पदंश से पोती के बाद दादी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। एक ही चारपाई पर दोनों सो रही थी। जहां शुक्रवार की रात सर्प ने डंस लिया था।

Trending Videos
परिजनों के अनुसार रात में खाना खाने के बाद मैना देवी (62) अपनी पोती अंशिका (7) के साथ घर के एक कमरे में चारपाई पर सो रही थी। कमरे का प्लास्टर अभी नहीं हुआ था। परिवार के लोगों के मुताबिक भोर में सर्प ने दोनों के पैर में डंस लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पोती को उल्टी शुरू हो गई। जबकि बगल में सो रही दादी की भी तबीयत बिगड़ने लगी। परिजन दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं पहुंचे। जहां उपचार के दौरान अंशिका की मौत हो गई। वहीं, चिकित्सकों ने मैना देवी को जिला मुख्यालय स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराए। लेकिन, देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नायब तहसीलदार संदीप सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल प्रमोद कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लिए। प्रभारी निरीक्षक तेज बहादुर सिंह ने बताया कि सर्पदंश से पोती के बाद दादी की भी मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।