{"_id":"5f207b185c9cb93f8461bc50","slug":"italian-classical-opera-singer-geokonda-will-conduct-research-with-former","type":"story","status":"publish","title_hn":"इटली की चर्चित क्लासिकल ओपेरा सिंगर जियोकोंडा पूविवि से करेंगी शोध, यूनिवर्सिटी में पीजी स्तर पर होती है संगीत की पढ़ाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इटली की चर्चित क्लासिकल ओपेरा सिंगर जियोकोंडा पूविवि से करेंगी शोध, यूनिवर्सिटी में पीजी स्तर पर होती है संगीत की पढ़ाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जौनपुर
Published by: स्वाधीन तिवारी
Updated Wed, 29 Jul 2020 12:53 AM IST
विज्ञापन

पूर्वांचल विश्वविद्यालय (फाइल फोटो)
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
इटली की अभिनेत्री एवं ओपेरा गायिका जियोकोंडा वेसचिल्ली जौनपुर जिले के पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संगीत में शोध करेंगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने उन्हें संगीत से पीएचडी कराने की अनुमति दे दी है।

Trending Videos
पूर्वांचल विश्वविद्यालय की लोकप्रियता वैश्विक स्तर पर बढ़ती जा रही है। यहां के शिक्षक और विद्यार्थी विदेशों में जाकर अपने शोध पत्रों के जरिए विश्वविद्यालय की पहचान बना रहे हैं। इसी के चलते विदेशों के लोग भी अब पूर्वांचल विश्वविद्यालय से जुड़ना चाहते हैं। यहां से शिक्षा लेना चाहते हैं। इतालवी अभिनेत्री जियोकोंडा संगीत के क्षेत्र में अपने देश में परचम लहरा चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वह संगीत में बोलिवो ओपेरा शैली की गायकी के लिए मशहूर हैं। अब उन्होंने पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संगीत में पीएचडी करने के लिए आवेदन किया है, जिसे कुलपति प्रो. राजाराम यादव ने अनुमति दे दी है। वे मुंबई में ग्रैमी अवार्ड विजेता सुखविंदर सिंह, हरिहरन, गीनो बैंक, सितार वादक निलाद्री कुमार, सिलवाग्नेशा आदि कलाकारों के साथ फ्यूजन कार्यक्रम पेश कर चुकी हैं।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में संगीत की पढ़ाई नहीं होती लेकिन विश्वविद्यालय से संबद्ध आजमगढ़ और गाजीपुर के कुछ कालेजों में स्नातकोत्तर स्तर पर संगीत की पढ़ाई की व्यवस्था है। इसी आधार पर जियोकोंडा को संगीत में पीएचडी कराने की अनुमति मिली है।