{"_id":"689ee8a1ca8832c947076d52","slug":"jaunpur-news-dead-body-of-young-man-missing-for-two-days-was-found-in-pond-injury-marks-on-body-2025-08-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: दो दिन से लापता युवक की तालाब में मिली लाश, शरीर पर थे चोट के निशान; हत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: दो दिन से लापता युवक की तालाब में मिली लाश, शरीर पर थे चोट के निशान; हत्या की आशंका
अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Fri, 15 Aug 2025 01:28 PM IST
विज्ञापन
सार
यूपी के जौनपुर जिले में युवक की लाश मिलने की सूचना पाकर माैके पर जलालपुर थाने की पुलिस भी पहुंच गई। आसपास के लोगों से जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

सचिन सिंह की फाइल फोटो।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Jaunpur News: जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव के अमृत सरोवर में शुक्रवार को सुबह संदिग्ध परिस्थिति में 22 वर्षीय एक युवक का शव उतराया हुआ मिला। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया।

Trending Videos
लहंगपुर गांव निवासी मनीष सिंह ने पुलिस को तहरीर दिया है कि मेरा लड़का सचिन सिंह बुधवार को सुबह करीब आठ बजे काम पर गया था। शाम तक नहीं लौटा। जिसको काफी खोजबीन की गई नहीं मिला तो गुरुवार को थाना पर गुमशुदगी दर्ज कराया गया था। शुक्रवार को सुबह उसका शव तालाब में उतराया हुआ मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों के मुताबिक सचिन यूपीएसआईडी में बेल्डिंग का कार्य करता था। उसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या कर शव तालाब में फेकने की आशंका व्यक्त की जा रही है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
मृतक दो भाइयों में छोटा है। बड़ा भाई सत्यम सिंह मुंबई रहता है। एक बहन जिसकी शादी हो चुकी है। मृतक की शादी नहीं हुई थी। घटना के बाद से मां आशा सिंह का बुरा हाल है। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी जलालपुर त्रिवेणी सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। तहरीर मिली है, जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।