सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jaunpur News ›   massive fire shop was also completely destroyed fire brigade ran out of water while trying to extinguish flame

UP: भीषण आग देख मकान से कूदकर भागे लोग, दुकान भी जलकर खाक; बुझाने में खत्म हो गया दमकल का पानी

अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sun, 21 Dec 2025 02:01 PM IST
सार

Jaunpur News: आग लगने की सूचना मिलते ही माैके पर गौराबादशाहपुर थान की पुलिस दमकल दस्ते के साथ पहुंच गई थी। आसपास के लोग भी आग बुझाने में जुटे हुए थे। परिवार के लोगों ने कूद और भाग कर अपनी जान बचाई। आग से 35 लाख का नुकसान हुआ है।

विज्ञापन
massive fire shop was also completely destroyed fire brigade ran out of water while trying to extinguish flame
मकान में लगी आग को बुझाते दमकल कमी। - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गौराबादशाहपुर कस्बे में रविवार 10:30 बजे हुए एक हादसे में दुकान में आग भड़क उठी। जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक आग ने अगल-बगल के दो दुकानों को भी चपेट में ले लिया। गनीमत यह रही कि दुकान और मकान एक ही भवन में होने के बावजूद भी सब लोग सुरक्षित बाहर भाग गए तथा किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। आग में लगभग तीन दुकानों का मिलाकर 35 लाख के आसपास का सामान जलकर नष्ट हुआ है।

Trending Videos


गौराबादशाहपुर निवासी विनोद जायसवाल कि अपने मकान में ही किराना का थोक व्यवसाय है 15 फीट चौड़े तथा 100 फुट लंबे परिसर में उन्होंने पीछे आवास और गोदाम बना रखा था आगे दुकान चलाते थे। अज्ञात कारणों से मकान के पिछले हिस्से में जहां पत्तल इत्यादि स्टोर करके रखा गया था वहां आग लग गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


परिवार के लोगों ने पहले खुद आग पर काबू पाने का प्रयास किए, परंतु तब तक आग भंडारण कर कर रखे गए सरसों के तेल, रिफाइंड तेल तथा घी तक पहुंच गई। आग का विकराल रूप देखकर परिवार के लोग पिछले दरवाजे से तथा आगे के लोग आगे से बाहर निकल गए।

इसी दौरान आग ने इन्हीं के परिवार के बगल में स्थित दीपू जायसवाल के जनरल स्टोर तथा फैयाज अहमद के रेडीमेड की दुकान को भी चपेट में ले लिया इन दोनों लोगों का भी आगे दुकान तथा पीछे आवास था। स्थानीय लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे थे, परंतु आग की विकरलता देखकर किसी की हिम्मत आगे बढ़ाने की नहीं हुई।

लपटें देख सहमे लोग

सूचना पर 20 मिनट के बाद फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी और थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर प्रवीण यादव फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, जिसने कुछ हद तक आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी का पानी खत्म हो गया था तब तक जौनपुर से एक और गाड़ी मार्टिनगंज तहसील आजमगढ़ से भी दो गाड़ियां तथा लालगंज तहसील आजमगढ़ से भी फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर आ गई। लगभग दो घंटे के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका।

घटना में विनोद जायसवाल का सर्वाधिक नुकसान हुआ है। लगभग दो घंटे तक दुकानें जलती रहीं। सामान के साथ-साथ घर गृहस्थी का भी सारा सामान बिस्तर चारपाई नकदी जेवर इत्यादि जलकर नष्ट हो चुका है।

थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर प्रवीण यादव ने बताया कि मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से स्थिति को संभाला गया। आग कैसे लगी, यह जांच की जा रही है। हालांकि, कोई आग की चपेट में आकर जख्मी नहीं हुआ है। दुकानदारों का सामान जलकर नुकसान हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed