{"_id":"66434d5a4efba9792904818d","slug":"purvanchal-university-teacher-attacked-and-injured-by-miscreants-in-jaunpur-2024-05-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jaunpur News: पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षक पर हमला, पांच नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jaunpur News: पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षक पर हमला, पांच नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम
अमर उजाला नेटवर्क, जौनपुर।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 14 May 2024 05:09 PM IST
विज्ञापन
सार
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के एचओडी को नकाबपोश बदमाशों ने रास्ते में रोककर पीट दिया। लात-घूसों से मारपीट कर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के एचओडी को सिद्धकीपुर में गाड़ी से उतारकर पिटाई कर दी गई। छह नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। घायल शिक्षक को जिला अस्पताल से बीएचयू भेज दिया गया है। शिक्षक ने विवि के दो प्रोफेसरों पर हमला करवाने का आरोप लगाया है। पुलिस छह अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

Trending Videos
विश्वविद्यालय में फार्मेसी विभाग के एचओडी डॉ. निपेंद्र सिंह सोमवार की सुबह अपने वाहन से विश्वविद्यालय की तरफ जा रहे थे। वह राजकीय आईटीआई के पास पहुंचे थे। इस बीच पहले से घात लगाए छह नकाबपोश बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोककर बाहर निकाला। इसके बाद लात-घूंसे और पंच मारकर घायल कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विवि के दो प्रोफेसरों पर लगाया आरोप
लोगों ने घायल शिक्षक को निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने विवि के दो प्रोफेसरों पर आरोप लगाया। कहा कि उन्हीं की शह पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है। उनको फार्मेसी विभाग का एचओडी बनाया जाना विवि के कुछ शिक्षकों को नागवार लगा है। पिछले कुछ दिनों से कुछ शिक्षक उन्हें परेशान कर रहे हैं।
कहा कि गलत कार्यों में लिप्त लोगों का वे सहयोग नहीं कर रहे थे। उन्होंने बताया कि नकाबपोश बदमाश कह रहे थे कि पहले सारी चीजें सही चल रही थीं, जब से तुम एचओडी बने हो, हमें हर रोज विश्वविद्यालय में उपस्थित होना पड़ रहा है। तुम्हें एचओडी पद से त्यागपत्र देना पड़ेगा। सराय ख्वाजा थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर मिली है।
कहा कि गलत कार्यों में लिप्त लोगों का वे सहयोग नहीं कर रहे थे। उन्होंने बताया कि नकाबपोश बदमाश कह रहे थे कि पहले सारी चीजें सही चल रही थीं, जब से तुम एचओडी बने हो, हमें हर रोज विश्वविद्यालय में उपस्थित होना पड़ रहा है। तुम्हें एचओडी पद से त्यागपत्र देना पड़ेगा। सराय ख्वाजा थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर मिली है।