सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jaunpur News ›   Vehicles will take a different route for the main bathing ceremony at the Magh Mela.

Jaunpur News: माघ मेले में प्रमुख स्नान पर बदले मार्ग से जाएंगे वाहन

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Wed, 31 Dec 2025 12:47 AM IST
विज्ञापन
Vehicles will take a different route for the main bathing ceremony at the Magh Mela.
विज्ञापन
मुंगराबादशाहपुर। माघ मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर तैयारी चल रही है। मंगलवार को थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा ने बैठक की। इसके बाद सीमावर्ती इलाकों का निरीक्षण भी की। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि प्रमुख स्नान से एक दिन पूर्व जौनपुर से आने वाले बड़े वाहनों को प्रतापगढ़ रोड से और प्रयागराज से आने वाले बड़े वाहनों को तरहठी रोड से निकाला जाएगा। उन्होंने सभी विभागों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का समुचित निर्वहन करने का निर्देश दिया ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। सीओ ट्रैफिक गिरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रयागराज रोड, मछलीशहर रोड एवं प्रतापगढ़ रोड से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़कों के किनारे से अतिक्रमण हटाने, स्ट्रीट लाइट लगाने, पटरियों का समतलीकरण कराने व ऑटो, ई-रिक्शा, एवं निजी वाहनों को चिन्हित अस्थायी पार्किंग स्थलों में भेजने के निर्देश नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी को दिए। सीओ ने गड्ढा मुक्त सड़कें, शाइनिंग साइन बोर्ड, डिवाइडर, सभी चौराहों व तिराहों पर सीसीटीवी कैमरे, विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, मेडिकल कैंप, पार्किंग, बैरिकेडिंग, एंबुलेंस, मोबाइल टॉयलेट, अग्निशमन एवं यातायात व्यवस्था को समय से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, जिसके बाद प्रयागराज जाने वाले निर्धारित मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया। प्रत्येक चौराहे व तिराहे पर पुलिस बल की तैनाती तय करने के निर्देश थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार तिवारी को दिया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, चेयरमैन कपिल मुनि उमरवैश्य, एसडीओ विद्युत आलोक उपाध्याय आदि लोग रहे। बैठक में लोक निर्माण विभाग, रोडवेज विभाग, विद्युत विभाग, नगर पालिका एवं चिकित्सा विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed