सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jhansi News ›   Jhansi: Substandard antibiotics are being sold without any fear, most in Lalitpur and Jalaun of the division.

झांसी: बेधड़क बिक रहीं अधोमानक एंटीबायोटिक दवाएं, मंडल के ललितपुर और जालौन में सबसे ज्यादा

अमर उजाला नेटवर्क, झांसी Published by: दीपक महाजन Updated Thu, 06 Nov 2025 07:30 PM IST
सार

झांसी, ललितपुर और जालौन में बड़े पैमाने पर अधोमानक और नकली एंटीबायोटिक दवाएं बिक रही हैं। ये खुलासा खाद्य एवं औषधि नियंत्रण विभाग की जांच में हुआ है। सबसे ज्यादा अधोमानक दवाएं ललितपुर में बिक रही हैं।

विज्ञापन
Jhansi: Substandard antibiotics are being sold without any fear, most in Lalitpur and Jalaun of the division.
दवा (प्रतीकात्मक फोटो) - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झांसी, ललितपुर और जालौन में बड़े पैमाने पर अधोमानक और नकली एंटीबायोटिक दवाएं बिक रही हैं। ये खुलासा खाद्य एवं औषधि नियंत्रण विभाग की जांच में हुआ है। सबसे ज्यादा अधोमानक दवाएं ललितपुर में बिक रही हैं। जालौन में अधोमानक के साथ नकली दवाएं बिक रही हैं। जांच के दौरान 10 जगह अधोमानक, एक जगह नकली व दो जगह मिथ्याछाप दवाएं मिली हैं। तीन मामलों में अदालती प्रक्रिया चल रही है। आठ मामलों की जांच विभाग कर रहा है।
Trending Videos


सहायक आयुक्त औषधि नियंत्रक दीपक शर्मा ने बताया कि अगस्त, सितंबर और अक्तूबर में न सिर्फ सरकारी अस्पताल बल्कि नर्सिंगहोम, मेडिकल स्टोर आदि से एंटीबायोटिक दवाओं के 340 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें 26 दवाएं सरकारी अस्पतालों के थे। सरकारी अस्पतालों की दवाएं तय मानक के अनुसार मिलीं। कुछ नर्सिंगहोम और मेडिकल स्टोर पर जांच के दौरान कई एंटीबायोटिक दवाओं में प्रथम दृष्टया गड़बड़ी नजर आई। इनके सैंपल जांच के लिए लखनऊ की प्रयोगशाला में भेजे गए थे। जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ललितपुर से भेजे गए सैंपल में छह एंटीबायोटिक दवाएं अधोमानक हैं। एक एंटीबायोटिक पर मिथ्याछाप है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जालौन से जांच के लिए भेजे गए सैंपल में तीन एंटीबायोटिक दवाएं अधोमानक, एक मिथ्याछाप और एक नकली है। झांसी से भेजे गए सैंपल में एक एंटीबायोटिक दवा अधोमानक है। रिपोर्ट के बाद औषधि विभाग की टीम ने जांच शुरू की। इसके बाद जालौन का एक और ललितपुर के दो मामले को लेकर कोर्ट में केस दाखिल कर दिया गया है।

ये एंटीबायोटिक ड्रग मिले अधोमानक
दांत का दर्द हो या फिर घाव, इसमें सबसे ज्यादा एमोक्सलीन एंटीबायोटिक दवा दी जाती है। बुखार, पेट दर्द आदि बीमारी में सिफेक्सिम व सिप्रोडॉक्सिम एंटीबायोटिक दी जाती है। इन एंटीबायोटिक के साथ अन्य साल्ट (ड्रग) मिलाकर कॉम्बिनेशन दवा भी रोगी को दी जाती है। इन एंटीबायोटिक के साथ पैरासीटामोल, लैक्टोबेसिलस, सिट्रासिन आदि का कॉम्बिनेशन होता है। इससे इन एंटीबायोटिक की सबसे ज्यादा मांग होती है। औषधि विभाग की जांच में खुलासा हुआ है कि ये ही एंटीबायोटिक नकली व अधोमानक मिले हैं।

कई माह से झांसी में रिक्त है ड्रग इंस्पेक्टर का पद
झांसी में दवाओं की जांच के सैंपल लेने का काम धीमी गति से चल रहा है। इसकी वजह कई माह से ड्रग इंस्पेक्टर की तैनाती नहीं होना है। झांसी का प्रभार जालौन की महिला ड्रग इंस्पेक्टर के पास है। वह सप्ताह में कुछ दिन झांसी तो कुछ दिन जालौन में जांच करती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed