{"_id":"608c739b8ebc3ea176192240","slug":"medical-collage-ventilator-phone-call-reporters-news-jhs194181449","type":"story","status":"publish","title_hn":"एक फोन से पता करें मेडिकल कॉलेज में खाली बेड, वेंटिलेटर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एक फोन से पता करें मेडिकल कॉलेज में खाली बेड, वेंटिलेटर
विज्ञापन
विज्ञापन
झांसी। अब एक फोन करके महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में खाली बेड और वेंटिलेटर की जानकारी ले सकेंगे। इसके लिए मेडिकल कॉलेज ने अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है। साथ ही जिला स्तर पर विकास भवन में प्लाज्मा डोनेशन कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जहां प्लाज्मा दान करने के लिए संपर्क किया जा सकता है।
कोविड संक्रमण बढ़ने के साथ ही इससे प्रभावित गंभीर मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेशन की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस कठिन समय में कुछ लोग आगे आकर प्लाज्मा दान भी कर रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने प्लाज्मा डोनेशन कंट्रोल रूम बनाया है, जिससे लोगों को समय पर मदद मिल सके। इसी के साथ मेडिकल कॉलेज में मरीज की भर्ती और बेड, वेंटिलेटर की उपलब्धता जानने के लिए भी अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है। डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि कोरोना मरीजों को जल्दी ठीक होने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ प्लाज्मा की जरूरत भी पड़ रही है। ऐसे में विकास भवन में एक अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें टीम उन लोगों से संपर्क करेगी, जो हाल ही में कोविड से ठीक हुए होंगे। मेडिकल कॉलेज में भी एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो प्लाज्मा आपूर्ति पर ध्यान रखेगा।
यहां कर सकते संपर्क
प्लाज्मा डोनेशन के लिए हेल्पलाइन नंबर 9695659955 है। संबंधित टीम के सदस्य नोडल अधिकारी डॉ. मयंक कुमार सिंह 9415394764, इंचार्ज डॉ. मुरारी लाल आर्य 9415509196, डॉ. पल्लवी अग्रवाल 9936929094, डॉ. सुमित नारायण 9453037999, डॉ. आशीष कुमार 9451018301 हैं। इसके अलावा मरीजों की भर्ती और बेड की उपलब्धता के लिए हेल्पलाइन नंबर 8953954445, 05102980944 है। प्राचार्य ने बताया कि सुबह आठ से शाम चार बजे तक डॉ. रजत मिसूरिया से 9621176777, शाम चार बजे से मध्य रात्रि 12 बजे तक डॉ. विकास गोयल से 9235696058, मध्य रात्रि 12 बजे से प्रात: 8 बजे तक डॉ. अभिजीत कुलश्रेष्ठ से 9936488447 पर संपर्क कर सकते हैं। डॉ. विनय से 9939488447 पर फोन करके सहयोग ले सकते हैं।
कोविड संक्रमण बढ़ने के साथ ही इससे प्रभावित गंभीर मरीजों के लिए प्लाज्मा डोनेशन की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इस कठिन समय में कुछ लोग आगे आकर प्लाज्मा दान भी कर रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन ने प्लाज्मा डोनेशन कंट्रोल रूम बनाया है, जिससे लोगों को समय पर मदद मिल सके। इसी के साथ मेडिकल कॉलेज में मरीज की भर्ती और बेड, वेंटिलेटर की उपलब्धता जानने के लिए भी अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है। डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि कोरोना मरीजों को जल्दी ठीक होने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ प्लाज्मा की जरूरत भी पड़ रही है। ऐसे में विकास भवन में एक अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें टीम उन लोगों से संपर्क करेगी, जो हाल ही में कोविड से ठीक हुए होंगे। मेडिकल कॉलेज में भी एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो प्लाज्मा आपूर्ति पर ध्यान रखेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां कर सकते संपर्क
प्लाज्मा डोनेशन के लिए हेल्पलाइन नंबर 9695659955 है। संबंधित टीम के सदस्य नोडल अधिकारी डॉ. मयंक कुमार सिंह 9415394764, इंचार्ज डॉ. मुरारी लाल आर्य 9415509196, डॉ. पल्लवी अग्रवाल 9936929094, डॉ. सुमित नारायण 9453037999, डॉ. आशीष कुमार 9451018301 हैं। इसके अलावा मरीजों की भर्ती और बेड की उपलब्धता के लिए हेल्पलाइन नंबर 8953954445, 05102980944 है। प्राचार्य ने बताया कि सुबह आठ से शाम चार बजे तक डॉ. रजत मिसूरिया से 9621176777, शाम चार बजे से मध्य रात्रि 12 बजे तक डॉ. विकास गोयल से 9235696058, मध्य रात्रि 12 बजे से प्रात: 8 बजे तक डॉ. अभिजीत कुलश्रेष्ठ से 9936488447 पर संपर्क कर सकते हैं। डॉ. विनय से 9939488447 पर फोन करके सहयोग ले सकते हैं।