{"_id":"63bef8b915e5d85e3e6cd4c2","slug":"the-riders-banned-the-teenager-who-went-to-pick-up-kannauj-news-knp7383199159","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: उपले लेने गई किशोरी का बैन सवारों ने किया अपहरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: उपले लेने गई किशोरी का बैन सवारों ने किया अपहरण
विज्ञापन

विज्ञापन
छिबरामऊ। प्रेमपुर क्षेत्र के ग्राम टड़ा में उपले लेने गई किशोरी का वैन सवार युवकों ने अपहरण कर लिया। परिजनों को जब वारदात की जानकारी हुई तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है।
प्रेमपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम टड़ा निवासी रानी ने बताया कि बुधवार को नाबालिग बेटी अंजली घर के बाहर उपले लेने के लिए गई थी। तभी वहां पर एक वैन में सवार चार युवक आए और बेटी का मुंह दबाकर उसे वैन से ले गए। बेटी बचाने के लिए शोर मचाती रही पर वैन सवार भाग निकले।
वारदात की जानकारी होने पर परिजन चौकी पहुंचे और पुलिस से मामले की शिकायत की। परिजनों ने बताया कि सुनवाई न होने पर वह कोतवाली पहुंचे और शिकायत की। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार कुशवाहा ने बताया कि नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला कोतवाली में दर्ज है। किशोरी घर आई थी और बुधवार की सुबह दोबारा चली गई। अपहरण का आरोप बेबुनियाद है।
-------------------
बहन को फोन कर अपहरण की दी जानकारी
वारदात के बाद अंजली ने बहन शालू के मोबाइल पर कॉल की और खुद के हाथ-पैर बांधकर वैन में पड़े होने की बात कही। अंजली ने खुद के मैनपुरी जनपद के छाछा में होने की बात भी बताई। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया।

Trending Videos
प्रेमपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम टड़ा निवासी रानी ने बताया कि बुधवार को नाबालिग बेटी अंजली घर के बाहर उपले लेने के लिए गई थी। तभी वहां पर एक वैन में सवार चार युवक आए और बेटी का मुंह दबाकर उसे वैन से ले गए। बेटी बचाने के लिए शोर मचाती रही पर वैन सवार भाग निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
वारदात की जानकारी होने पर परिजन चौकी पहुंचे और पुलिस से मामले की शिकायत की। परिजनों ने बताया कि सुनवाई न होने पर वह कोतवाली पहुंचे और शिकायत की। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस संबंध में कोतवाल संतोष कुमार कुशवाहा ने बताया कि नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला कोतवाली में दर्ज है। किशोरी घर आई थी और बुधवार की सुबह दोबारा चली गई। अपहरण का आरोप बेबुनियाद है।
-------------------
बहन को फोन कर अपहरण की दी जानकारी
वारदात के बाद अंजली ने बहन शालू के मोबाइल पर कॉल की और खुद के हाथ-पैर बांधकर वैन में पड़े होने की बात कही। अंजली ने खुद के मैनपुरी जनपद के छाछा में होने की बात भी बताई। इसके बाद मोबाइल बंद हो गया।