{"_id":"56e320034f1c1b97228b45eb","slug":"dead-body","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिधनू नहर में डूबे युवक का शव साढ़ में मिला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बिधनू नहर में डूबे युवक का शव साढ़ में मिला
अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 12 Mar 2016 01:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
दो दिन पहले दोस्तों के साथ घर से निकले युवक का शव शुक्रवार की सुबह पुलिस चौकी साढ़ के बेहंटा-गंभीरपुर के पास नहर में मिला। वह बिधनू थाना क्षेत्र के जामू गांव के पास स्थित नहर पुल में नहाते समय पानी में डूब गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बिधनू थानाक्षेत्र के द्विवेदी नगर निवासी बसंतलाल का पुत्र रोहित (25) मजदूरी करता था। बुधवार की सुबह वह अपने दोस्त दिवाकर और विमल के साथ बाइक से बिधनू थानाक्षेत्र के जामू गांव के सामने नहर में पहुंचे। वहां तीनों दोस्त पुल से एक-एक कर छलांग लगाकर नहाने लगे।
अचानक रोहित गहरे पानी में चला गया और नहर के तेज बहाव में डूब गया। काफी देर तक जब रोहित पानी के बाहर नहीं निकला तो उसके साथी बाइक लेकर वहां से भागने लगे। यह देख नहर पुल के पास दुकान किए एक दुकानदार ने उनको रोककर तीसरे युवक के बारे में पूछताछ करने के साथ ही 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की।
इधर, शुक्रवार सुबह साढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र में नहर में एक युवक का शव मिलने की सूचना पर बिधनू पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक की पहचान दो दिन पहले नहर में डूबे रोहित के रूप में हुई। उसके परिजन भी आ गए और उन्होंने भी उसकी पहचान कर ली। साढ़ चौकी के दरोगा प्रेमपाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Trending Videos
बिधनू थानाक्षेत्र के द्विवेदी नगर निवासी बसंतलाल का पुत्र रोहित (25) मजदूरी करता था। बुधवार की सुबह वह अपने दोस्त दिवाकर और विमल के साथ बाइक से बिधनू थानाक्षेत्र के जामू गांव के सामने नहर में पहुंचे। वहां तीनों दोस्त पुल से एक-एक कर छलांग लगाकर नहाने लगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
अचानक रोहित गहरे पानी में चला गया और नहर के तेज बहाव में डूब गया। काफी देर तक जब रोहित पानी के बाहर नहीं निकला तो उसके साथी बाइक लेकर वहां से भागने लगे। यह देख नहर पुल के पास दुकान किए एक दुकानदार ने उनको रोककर तीसरे युवक के बारे में पूछताछ करने के साथ ही 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की।
इधर, शुक्रवार सुबह साढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र में नहर में एक युवक का शव मिलने की सूचना पर बिधनू पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक की पहचान दो दिन पहले नहर में डूबे रोहित के रूप में हुई। उसके परिजन भी आ गए और उन्होंने भी उसकी पहचान कर ली। साढ़ चौकी के दरोगा प्रेमपाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।