{"_id":"68011625ccd35e31ad09a173","slug":"etawah-truck-collided-with-tractor-one-dead-other-serious-2025-04-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etawah: ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर, हादसे के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को पलटाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etawah: ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर, हादसे के बाद ग्रामीणों ने ट्रक को पलटाया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इटावा
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 17 Apr 2025 08:28 PM IST
विज्ञापन
सार
Etawah News: ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के मुलायम नगर के पास हुआ।

मौके पर लगी भीड़
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के मुलायमनगर के पास गुरुवार को ट्रैक्टर ने ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर सवार एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को धक्का देकर पलटा लिया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
नीरज उर्फ नीरू (40) निवासी चंद्रपुरा व आनंद (35) निवासी राजा का बाग मंगलवार शाम को इटगांव में मजदूरी करके ट्रैक्टर ट्राली से घर लौट रहे थे। ट्रैक्टर नीरज चला रहा था। रास्ते में फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के मुलायमनगर गांव के पास ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। नीरज को परिजन आगरा के एक निजी अस्पताल ले गए। यहां उसने बुधवार देर शाम उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं आनंद का आयुर्विज्ञान विवि में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें ग्रामीण एक ट्रक को पलटाते नजर आ रहे हैं। पूर्व प्रधान प्रतापनेर बृजेश यादव ने बताया कि यह हादसा लापरवाही से चलाए जा रहे ट्रक के कारण हुआ। ग्रामीणों ने ट्रक को घेरकर पलटा दिया। नीरज के परिवार का भरण पोषण वही करता था। इलाज में काफी पैसा खर्च हुआ है। उसके तीन छोटे बच्चे हैं। प्रशासन को परिवार को मुआवजा देना चाहिए।