{"_id":"69615b6e615ff8a7af0bdfbf","slug":"212-liters-of-liquor-seized-pickup-truck-confiscated-kushinagar-news-c-208-1-deo1033-172182-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: 212 लीटर शराब बरामद, पिकअप जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: 212 लीटर शराब बरामद, पिकअप जब्त
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:17 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर बुजुर्ग। बनकटा थाना क्षेत्र से सटे ताली नहर के समीप बुधवार की देर रात गुठनी पुलिस ने यूपी से बिहार लाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप को पकड़कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने यूपी से आ रहे एक पिकअप वाहन से कुल 212 लीटर शराब बरामद कर वाहन को जब्त कर लिया, हालांकि चालक मौके से फरार हो गया।
गुठनी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से एक पिकअप वाहन में भारी मात्रा में शराब लाकर बिहार में खपाने की तैयारी की जा रही है। सूचना के आधार पर एएसआई पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर ताली नहर के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
इसी दौरान यूपी की ओर से आते एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन से 126 लीटर देशी शराब और 86 लीटर अंग्रेजी शराब, कुल 212 लीटर शराब बरामद हुई। पुलिस को देखते ही यूपी से शराब लेकर आ रहा चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस ने मौके से शराब की खेप और पिकअप वाहन जब्त कर थाना लाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार चालक की पहचान की जा रही है और यूपी-बिहार सीमा से जुड़े तस्करी नेटवर्क को खंगालते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
इस मामले में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब तस्करी पर सख्त नजर रखी जा रही है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी
Trending Videos
गुठनी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से एक पिकअप वाहन में भारी मात्रा में शराब लाकर बिहार में खपाने की तैयारी की जा रही है। सूचना के आधार पर एएसआई पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर ताली नहर के पास सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी दौरान यूपी की ओर से आते एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान वाहन से 126 लीटर देशी शराब और 86 लीटर अंग्रेजी शराब, कुल 212 लीटर शराब बरामद हुई। पुलिस को देखते ही यूपी से शराब लेकर आ रहा चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस ने मौके से शराब की खेप और पिकअप वाहन जब्त कर थाना लाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार चालक की पहचान की जा रही है और यूपी-बिहार सीमा से जुड़े तस्करी नेटवर्क को खंगालते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
इस मामले में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब तस्करी पर सख्त नजर रखी जा रही है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी