कोहरे का कहर: कुशीनगर में हाईवे पर हादसा, टेंपो सवार चार की मौत; चार की हालत गंभीर
रविवार आधी रात के बाद गोरखपुर से आंख का ऑपरेशन कराकर घर लौट रहे टेंपो सवारों को किसी अज्ञात वाहन ने हाटा में ठोकर मार दिया। घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए।


विस्तार
हाटा कोतवाली क्षेत्र के शांखपार, पिड़रा, पैकौली के आठ लोग रविवार को गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने गए थे,देर शाम को अस्पताल से छुट्टी मिली। इसके बाद घर आने के लिए सभी लोग टेंपो से चल दिए। घना कोहरा होने के कारण रास्ते में फंस गए। सड़क पर दिखाई नहीं देने के कारण चालक धीरे-धीरे टेंपो चला रहा था। अभी वह हाटा कोतवाली के जोल्हिनिया के समीप हाईवे पर पहुंचे थे कि पीछे से तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया।
टक्कर इतनी तेज हुई कि टेंपो में सवार हाटा कोतवाली क्षेत्र के पिड़रा भेड़िहारी गांव की गुलाबी देवी (70),शंखापार माफी गांव की उषा देवी (55), पिड़रा गांव के श्रीराम (65),पैकौली लाला गांव की इंद्रावती देवी (70) मौत हो गई, जबकि शंखापार की सुमित्रा देवी, बांसकली, पिड़रा के मुनेश्वर,पैकौली की सुशीला गंभीर रूप से घायल हो गई।
इनका इलाज गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। इसकी खबर मिलते ही घर वालों में चीख पुकार मच गई। सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि कोहरा के कारण हाइवे पर हादसा हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।