{"_id":"68c5baa5a5570c5b15063b64","slug":"bike-collided-with-auto-uncle-and-nephew-died-kushinagar-news-c-7-gkp1058-1069736-2025-09-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: ऑटो से टकराई बाइक, फूफा और भतीजे की मौत- ससुराल से लौट रहे थे घर- बना जीवन का अंतिम सफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: ऑटो से टकराई बाइक, फूफा और भतीजे की मौत- ससुराल से लौट रहे थे घर- बना जीवन का अंतिम सफर
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:10 AM IST
विज्ञापन
सार
सुकरौली गांव निवासी सत्यम अपने ससुराल महराजगंज जिले के रामपुरमीर गए थे। लौटते समय बाइक से अपनी सरहज नीतू व पत्नी कुंता के साथ साले के डेढ़ साल के बेटे अभि को लेकर घुघली क्षेत्र में मटकोपा गांव अपने साढ़ू के घर जा रहे थे।

अभि की फाइल फोटो।
विज्ञापन
विस्तार
भिटौली थाना क्षेत्र के बल्लो खास गांव के पास शनिवार को ऑटो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार डेढ़ साल का मासूम भतीजा और फूफा की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी कुशीनगर जिले के सुकरौली गांव के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार, सुकरौली गांव निवासी सत्यम अपने ससुराल महराजगंज जिले के रामपुरमीर गए थे। लौटते समय बाइक से अपनी सरहज नीतू व पत्नी कुंता के साथ साले के डेढ़ साल के बेटे अभि को लेकर घुघली क्षेत्र में मटकोपा गांव अपने साढ़ू के घर जा रहे थे।
चार लोग एक ही बाइक पर सवार थे। अभी वह बल्लो खास गांव के पास पहुंचे ही थे कि बाइक अनियंत्रित होकर ऑटो से टकरा गई। हादसे में सत्यम व अभि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नीतू व कुंता गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अभि के पिता दीपक ने बताया कि तीन बेटियों के बाद अभि इकलौता बेटा था। मौत से परिवार को गहरा सदमा लगा है। वहीं, सत्यम की शादी को अभी दो साल ही हुए थे।
अभी उनकी कोई संतान नहीं थी। सत्यम पहले विदेश में मजदूरी का काम करते थे, लेकिन हाल के दिनों में वे अपने गांव में ही वेल्डिंग का काम कर रहे थे। घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी कुशीनगर जिले के सुकरौली गांव के रहने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार, सुकरौली गांव निवासी सत्यम अपने ससुराल महराजगंज जिले के रामपुरमीर गए थे। लौटते समय बाइक से अपनी सरहज नीतू व पत्नी कुंता के साथ साले के डेढ़ साल के बेटे अभि को लेकर घुघली क्षेत्र में मटकोपा गांव अपने साढ़ू के घर जा रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
चार लोग एक ही बाइक पर सवार थे। अभी वह बल्लो खास गांव के पास पहुंचे ही थे कि बाइक अनियंत्रित होकर ऑटो से टकरा गई। हादसे में सत्यम व अभि की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नीतू व कुंता गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक अभि के पिता दीपक ने बताया कि तीन बेटियों के बाद अभि इकलौता बेटा था। मौत से परिवार को गहरा सदमा लगा है। वहीं, सत्यम की शादी को अभी दो साल ही हुए थे।
अभी उनकी कोई संतान नहीं थी। सत्यम पहले विदेश में मजदूरी का काम करते थे, लेकिन हाल के दिनों में वे अपने गांव में ही वेल्डिंग का काम कर रहे थे। घुघली थानाध्यक्ष कुंवर गौरव ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।