{"_id":"6476fd780fde4fa20305f419","slug":"dead-body-of-a-young-man-found-hanging-from-tree-in-kushinagar-2023-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: आर्केस्ट्रा देखने निकले युवक का पेड़ से लटका मिला शव, एक सप्ताह पहले कमाकर आया था घर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: आर्केस्ट्रा देखने निकले युवक का पेड़ से लटका मिला शव, एक सप्ताह पहले कमाकर आया था घर
संवाद न्यूज एजेंसी खड्डा (कुशीनगर)।
Published by: vivek shukla
Updated Wed, 31 May 2023 01:30 PM IST
विज्ञापन
सार
एसएचओ रामसहाय चौहान का कहना है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ होगी। एक सप्ताह पहले बेंगलुरु से कमाकर घर लौटे अजय के बड़े भाई सुनील की शादी सात जून को होने वाली है।

रोते बिलखते परिजन।
- फोटो : अमर उजाला।

Trending Videos
विस्तार
रात में आर्केस्ट्रा देखने गए युवक का शव बुधवार की सुबह सरेह में शीशम के पेड़ से लटकता मिला। पुलिस ने प्रथम दृष्टया आत्महत्या मानकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक के परिवार में चीख पुकार मची हुई है। हालांकि, युवक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया है।
विज्ञापन
Trending Videos
खड्डा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पड़रहवा गांव का निवासी अजय (25) मंगलवार की रात लगभग नौ बजे अपने बड़े भाई सुनील के साथ गांव में आर्केस्ट्रा देखने गया था। कुछ देर बाद सुनील घर लौट आया। अजय वहीं रुक गया। सुबह घर से चार सौ मीटर दूर हनुमानगंज थाना क्षेत्र के माघी भगवानपुर गांव के सरेह में गन्ना के खेत स्थित शीशम के पेड़ से युवक का शव लटका हुआ मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसके गले में गमछा का फंदा लगा था। शव देखकर लोगों ने शोर मचाया तो भीड़ जुट गई। सूचना पर खड्डा व हनुमानगंज थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर कब्जे में ले लिया। उसके बाद शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एक सप्ताह पहले बेंगलुरु से कमाकर घर लौटे अजय के बड़े भाई सुनील की शादी सात जून को होने वाली है। मृतक के पिता नंदकिशोर ने हत्या कर शव को लटकाने की आशंका जताई है। इस संबंध में एसएचओ रामसहाय चौहान का कहना है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम के बाद स्थिति साफ होगी।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन