{"_id":"68c5bc9e9cf565b4cd0096e6","slug":"hata-youth-dies-in-direct-collision-between-scooter-and-bike-two-seriously-injured-kushinagar-news-c-7-gkp1032-1069541-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kushinagar News: स्कूटी-बाइक की सीधी टक्कर में हाटा के युवक की मौत, दो गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kushinagar News: स्कूटी-बाइक की सीधी टक्कर में हाटा के युवक की मौत, दो गंभीर
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Updated Sun, 14 Sep 2025 12:19 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
- महुआडीह के भुजौली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ हादसा
देसही देवरिया (देवरिया)। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भुजौली गांव के पास शुक्रवार की रात स्कूटी-बाइक की आमने-सामने टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग उन्हें अस्पताल भिजवाया गया। शनिवार को इलाज के दौरान कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के डुमरी स्वांगीपट्टी गांव निवासी रामहरख यादव की मौत हो गई। इस बात की जानकारी होते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार, रामहरख यादव (32) स्कूटी से अपने साथी रामअशीष यादव के साथ कहीं गया था। रात को घर लौटते समय सामने से आ रहे बाइक सवार से उनकी स्कूटी की टक्कर हो गई। इनमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को एंबुलेंस से हाटा सीएचसी भिजवाया गया। जहां से डाॅक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। शनिवार की सुबह इलाज के दौरान रामहरख यादव की मौत हो गई। परिजन शव लेकर हेतिमपुर पुलिस चौकी पर पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाकी दोनों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दूसरा बाइक सवार अमीर क्षेत्र के अवरही गांव का बताया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार राय ने बताया कि हादसे में रामहरख यादव की मौत हो गई है।

Trending Videos
देसही देवरिया (देवरिया)। राष्ट्रीय राजमार्ग पर भुजौली गांव के पास शुक्रवार की रात स्कूटी-बाइक की आमने-सामने टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग उन्हें अस्पताल भिजवाया गया। शनिवार को इलाज के दौरान कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली क्षेत्र के डुमरी स्वांगीपट्टी गांव निवासी रामहरख यादव की मौत हो गई। इस बात की जानकारी होते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार, रामहरख यादव (32) स्कूटी से अपने साथी रामअशीष यादव के साथ कहीं गया था। रात को घर लौटते समय सामने से आ रहे बाइक सवार से उनकी स्कूटी की टक्कर हो गई। इनमें तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को एंबुलेंस से हाटा सीएचसी भिजवाया गया। जहां से डाॅक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया। शनिवार की सुबह इलाज के दौरान रामहरख यादव की मौत हो गई। परिजन शव लेकर हेतिमपुर पुलिस चौकी पर पहुंचे। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाकी दोनों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। दूसरा बाइक सवार अमीर क्षेत्र के अवरही गांव का बताया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार राय ने बताया कि हादसे में रामहरख यादव की मौत हो गई है।