{"_id":"64e75589f6444df9bf056bc6","slug":"miscreants-thrashed-and-looted-gold-chain-in-kushinagar-2023-08-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"गदर-2 फिल्म देखना पड़ा भारी: साथी संग घर लौट रहा था दुकानदार, बदमाशों ने पिटाई कर लूट लिया सोने की चेन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गदर-2 फिल्म देखना पड़ा भारी: साथी संग घर लौट रहा था दुकानदार, बदमाशों ने पिटाई कर लूट लिया सोने की चेन
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर।
Published by: vivek shukla
Updated Thu, 24 Aug 2023 06:35 PM IST
विज्ञापन
सार
इंक्पेक्टर अनिल उपाध्याय ने बताया कि दुकानदार की तहरीर पर चार नामजद और पांच अज्ञात बदमाशों पर लूट और मारपीट का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपी पीड़ित के गांव के ही निवासी हैं।

सांकेतिक तस्वीर।
- फोटो : सोशल मीडिया।

Trending Videos
विस्तार
कुशीनगर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां गदर-2 देखकर लौट रहे बाइक सवार दुकानदार की पिटाई कर नकदी और सोने का चेन बदमाशों ने लूट लिया। गंभीर रूप से घायल दुकानदार का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बदमाशों पर केस दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
Trending Videos
पटहेरवा थाना क्षेत्र के नरहवा गांव निवासी दुर्गेश कुशवाहा 19 अगस्त की रात को दुकान बंद कर गांव के अंशु के साथ फाजिलनगर कस्बा में गदर-2 देखने गया था। शो खत्म होने के बाद रात करीब एक बजे दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। अभी दोनों बनवीरा गांव के पास पहुंचे थे कि घात लगाए बैठे सैफ, सोनू, लक्की, मुमताज और पांच अज्ञात युवकों ने बाइक रोक लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसे भी पढ़ें: टीके राय को मिला इंटरनेशनल बुद्धा पीस अवार्ड, कोलकाता राजभवन में राज्यपाल ने किया सम्मानित
दोनों बाइक सवार युवक कुछ समझ पाते कि बदमाशों ने डंडे से पिटाई करना शुरू कर दिया। दुकानदार का सोने की चेन, मोबाइल, छह हजार नकदी और पर्स लूट कर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल युवकों ने एंबुलेंस बुलाकर फाजिलनगर सीएचसी पर पहुंचे। हालत गंभीर देख दुकानदार को डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
एसपी तक मामला पहुंचने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया। इंक्पेक्टर अनिल उपाध्याय ने बताया कि दुकानदार की तहरीर पर चार नामजद और पांच अज्ञात बदमाशों पर लूट और मारपीट का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपी पीड़ित के गांव के ही निवासी हैं।