{"_id":"646e5f9a332baf73380b67d4","slug":"rishiraj-got-636-rank-in-civil-services-kushinagar-news-c-7-1-179912-2023-05-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"UPSC Result: सिविल सेवा में ऋषि राज ने लहराया परचम, लखनऊ में डिप्टी जेलर के पद पर अभी हैं तैनात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UPSC Result: सिविल सेवा में ऋषि राज ने लहराया परचम, लखनऊ में डिप्टी जेलर के पद पर अभी हैं तैनात
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर।
Updated Thu, 25 May 2023 03:23 PM IST
विज्ञापन

सिविल सेवा में 636 रैंक हासिल किए ऋषिराज राय।संवाद

Trending Videos
कुशीनगर जिले में सलेमगढ़ गांव के निवासी ऋषि राज राय ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 636वीं रैंक हासिल की है। इस समय वह लखनऊ में बतौर डिप्टी जेलर के पद पर तैनात हैं। उनकी उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
ऋषि राज के पिता स्वर्गीय रामनरेश राय आवास विकास लखनऊ में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी थे। उनका निधन करीब 23 वर्ष पहले हो गया। पिता के निधन के बाद मां सुशीला राय के कंधों पर परिवार के भरण-पोषण समेत उनकी पढ़ाई का जिम्मा आ गया। मां के मार्गदर्शन में उन्होंने हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई पूरी कर मेरठ से बीटेक मैकेनिकल की डिग्री हासिल की। इसके बाद ऋषि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे पहले उनका चयन लेखपाल के पद पर हुआ। इसके बाद वर्ष 2019 में पीसीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर लखनऊ में डिप्टी जेलर के पद पर तैनात हुए। उन्होंने नौकरी करते हुए सिविल सेवा के लिए तैयारी जारी रखी। उनकी मेहनत रंग लाई और सिविल सेवा परीक्षा 2022 में 636वीं रैंक हासिल की है।
उनकी इस उपलब्धि पर तमकुहीराज के विधायक डॉ. असीम कुमार, पूर्व विधायक पीके राय, नंदकिशोर मिश्र, अजय कुमार लल्लू, भाजपा नेता जयंत कुमार सिंह, केशव पांडेय, रिंकू सिंह, अशोक तिवारी, राजकुमार शाह, राजन राय, कुंजेश राय, वैभव तिवारी आदि ने बधाई दी है।