{"_id":"58f7a0454f1c1beb024734a8","slug":"couple-killed","type":"story","status":"publish","title_hn":" सड़क दुर्घटना में दंपति की मौत ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
सड़क दुर्घटना में दंपति की मौत
लखीमपुरखीरी
Updated Wed, 19 Apr 2017 11:21 PM IST
विज्ञापन

hadsa
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन

Trending Videos
शादी में शामिल होने जा रहे थे दंपति
पलिया निघासन स्टेट हाइवे पर हुआ हादसा
साइकिल से साली की शादी में शिरकत करने जा रहे दंपति को एक अज्ञात वाहन ने निघासन पलिया स्टेट हाइवे पर गंगाबेहड़ गन्ना क्रय केंद्र के पास टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव गड्डिन पुरवा निवासी गजराज ने बताया कि उसकी मौसी मत्तू देवी की शादी थी। बुधवार को घर में पैसे न होने के कारण उसके पिता 45 शत्रोहन लाल 43 वर्षीय मां रजाना को साइकिल पर बैठाकर मौसी की शादी समारोह में शामिल होने पलिया थाना क्षेत्र के गांव पटीहन जा रहे थे। निघासन पलिया स्टेट हाइवे पर गंगाबेहड़ गन्ना क्रय केंद्र के पास पलिया से निघासन की ओर तेज रफ्तार से आ रहे चार पहिया वाहन ने साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे माता-पिता दोनों उस गाड़ी में फंसकर रगड़ते हुए कुछ दूर तक चले गए। कुछ दूरी पर जाकर उनकी मौत हो गई। चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक का 16 वर्षीय बेटा गजराज, पुत्री रेशमी और सोमवती का रो-रोकर बुरा हाल था। भूमि आदि न होने के कारण उसके पिता मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालते थे। बच्चों के अनाथ होने और उनका करुण क्रंदन सुनकर वहां खड़े लोगों का मन पसीज गया। कोतवाल डीसी मिश्रा ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सफारी गाड़ी बताई जाती है। गाड़ी और उसके चालक की तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन