{"_id":"68910a6e4919fcd25d0de94c","slug":"doctors-had-to-treat-patients-in-torchlight-lalitpur-news-c-131-1-ltp1004-140280-2025-08-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: चिकित्सकों को टॉर्च की रोशनी में करना पड़ा उपचार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: चिकित्सकों को टॉर्च की रोशनी में करना पड़ा उपचार
विज्ञापन

विज्ञापन
ललितपुर। मेडिकल कॉलेज में सोमवार सुबह साढ़े दस बजे से डेढ़ घंटे के लिए बिजली गुल रही। इसके बाद प्रत्येक दस मिनट पर बाधित होती रही। चिकित्सकों को टॉर्च की रोशनी में मरीजों का उपचार करना पड़ा। वहीं, लोग गर्मी से भी परेशान रहे।
अस्पताल में बिजली आपूर्ति सुचारु करने के लिए अलग से फीडर लगाया गया है। बिजली गुल होने पर जेनरेटर की भी सुविधा है। इसके बाद भी बिजली गुल होने के बाद की समस्या दूर नहीं हो पा रही है। बीते चार दिनों से लगातार केबल में फाल्ट होने से बिजली गुल हो रही है। इससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। सोमवार को ओपीडी में 1,520 मरीज पहुंचे, इससे खासी भीड़ रही। मरीजों व तीमारदारों को पर्चा बनवाने तक के लिए कतारों से जूझना पड़ा। भीड़ होने से पहले ही गर्मी से परेशान थे, रही सही कसर बिजली ने पूरी कर दी। पैथोलॉजी में मशीन न चलने से जांच नहीं हो सकी। मरीजों ने पंजीयन कराया, सैंपल दिया, लेकिन समय पर जांच रिपोर्ट नहीं मिल सकी। इससे 200 से अधिक गर्भवती महिलाएं बिना उपचार के वापस हो गईं। वहीं, 150 से अधिक मरीज जांच रिपोर्ट के अभाव में इलाज नहीं करा सके।
-- -
ओपीडी में रही समस्या
बिजली गुल होने के कारण भूतल से ओपीडी तक अंधेरा छाया रहा। लोगों के टॉर्च के सहारे आगे बढ़ना पड़ा। ओपीडी में चिकित्सकों को एक्स-रे व चर्म रोग विशेषज्ञ को मरीजों को देखने के लिए टॉर्च जलानी पड़ी।
-- -
केबल में फाल्ट होने से आपूर्ति प्रभावित हो रही है। मरम्मत के बाद बिजली बहाल हो गई।
- डाॅ. विशाल जैन, मीडिया प्रभारी, मेडिकल कॉलेज

Trending Videos
अस्पताल में बिजली आपूर्ति सुचारु करने के लिए अलग से फीडर लगाया गया है। बिजली गुल होने पर जेनरेटर की भी सुविधा है। इसके बाद भी बिजली गुल होने के बाद की समस्या दूर नहीं हो पा रही है। बीते चार दिनों से लगातार केबल में फाल्ट होने से बिजली गुल हो रही है। इससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। सोमवार को ओपीडी में 1,520 मरीज पहुंचे, इससे खासी भीड़ रही। मरीजों व तीमारदारों को पर्चा बनवाने तक के लिए कतारों से जूझना पड़ा। भीड़ होने से पहले ही गर्मी से परेशान थे, रही सही कसर बिजली ने पूरी कर दी। पैथोलॉजी में मशीन न चलने से जांच नहीं हो सकी। मरीजों ने पंजीयन कराया, सैंपल दिया, लेकिन समय पर जांच रिपोर्ट नहीं मिल सकी। इससे 200 से अधिक गर्भवती महिलाएं बिना उपचार के वापस हो गईं। वहीं, 150 से अधिक मरीज जांच रिपोर्ट के अभाव में इलाज नहीं करा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
ओपीडी में रही समस्या
बिजली गुल होने के कारण भूतल से ओपीडी तक अंधेरा छाया रहा। लोगों के टॉर्च के सहारे आगे बढ़ना पड़ा। ओपीडी में चिकित्सकों को एक्स-रे व चर्म रोग विशेषज्ञ को मरीजों को देखने के लिए टॉर्च जलानी पड़ी।
केबल में फाल्ट होने से आपूर्ति प्रभावित हो रही है। मरम्मत के बाद बिजली बहाल हो गई।
- डाॅ. विशाल जैन, मीडिया प्रभारी, मेडिकल कॉलेज