{"_id":"68852cfe6564a1d56c0ea57d","slug":"there-is-a-plethora-of-doctors-in-the-medical-college-yet-doctors-from-the-wellness-center-have-been-attached-lalitpur-news-c-131-1-ltp1004-139719-2025-07-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lalitpur News: मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की भरमार, फिर भी वेलनेस सेंटर के डॉक्टरों को कर दिया अटैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lalitpur News: मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों की भरमार, फिर भी वेलनेस सेंटर के डॉक्टरों को कर दिया अटैच
विज्ञापन
विज्ञापन
ललितपुर। मेडिकल काॅलेज में वर्तमान में लगभग 120 से अधिक प्रोफेसर और चिकित्सक कार्यरत हैं। इसके बाद भी शहर के दो नगरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर ताला लटका कर चिकित्सकों को मेडिकल कॉलेज में अटैच कर दिया है। इससे लगभग 40 हजार की आबादी के सामने इलाज का संकट खड़ा हो गया है।
घर के पास ही उपचार की सुविधा देने के लिए नगरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की व्यवस्था की गई है। नगर क्षेत्र में चार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले गए थे। इनमें एक एमबीबीएस चिकित्सक, फार्मासिस्ट, वार्ड बॉय, स्टाफ नर्स समेत अन्य कर्मी नियुक्त किए गए हैं। इनमें विष्णुपुरा में अस्पताल पहले संचालित किया गया था। इसके बाद रावतयाना के कर्माबाई नगर, आजादपुरा में लेड़ियापुरा के पास, जुगपुरा आदि में संचालित किए गए थे। अस्पताल खुलने पर लोगों को घर के पास में ही स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की खुशी थी।
लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते अस्पतालों में संचालित होने से कुछ ही दिन पहले ताले लटक गए हैं। कर्माबाई नगर व आजादपुरा द्वितीय में ताला लटक रहा है। कारण इनमें तैनात डॉ. प्रीति पासवान और डॉ. सोनाली तिवारी को मेडिकल कॉलेज से अटैच कर दिया गया है। इससे लगभग 40 हजार की आबादी को उपचार का संकट उत्पन्न हो गया है। ।
-- -
मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में तैनात चिकित्सकों के अवकाश पर जाने की वजह से दोनों डॉक्टरों को अटैच किया गया है।
- डाॅ. इम्तियाज अहमद, सीएमओ
घर के पास ही उपचार की सुविधा देने के लिए नगरीय हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की व्यवस्था की गई है। नगर क्षेत्र में चार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोले गए थे। इनमें एक एमबीबीएस चिकित्सक, फार्मासिस्ट, वार्ड बॉय, स्टाफ नर्स समेत अन्य कर्मी नियुक्त किए गए हैं। इनमें विष्णुपुरा में अस्पताल पहले संचालित किया गया था। इसके बाद रावतयाना के कर्माबाई नगर, आजादपुरा में लेड़ियापुरा के पास, जुगपुरा आदि में संचालित किए गए थे। अस्पताल खुलने पर लोगों को घर के पास में ही स्वास्थ्य सेवाएं मिलने की खुशी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते अस्पतालों में संचालित होने से कुछ ही दिन पहले ताले लटक गए हैं। कर्माबाई नगर व आजादपुरा द्वितीय में ताला लटक रहा है। कारण इनमें तैनात डॉ. प्रीति पासवान और डॉ. सोनाली तिवारी को मेडिकल कॉलेज से अटैच कर दिया गया है। इससे लगभग 40 हजार की आबादी को उपचार का संकट उत्पन्न हो गया है। ।
मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल में तैनात चिकित्सकों के अवकाश पर जाने की वजह से दोनों डॉक्टरों को अटैच किया गया है।
- डाॅ. इम्तियाज अहमद, सीएमओ