{"_id":"594c18ab4f1c1be0478b45bd","slug":"wifi","type":"story","status":"publish","title_hn":"वाईफाई सुविधा से लैस होगा बस स्टैंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाईफाई सुविधा से लैस होगा बस स्टैंड
lalitpur
Updated Fri, 23 Jun 2017 12:51 AM IST
विज्ञापन

प्रशासन
- फोटो : demo pic
विज्ञापन
ललितपुर। अब रेलवे की तर्ज पर प्रदेश भर के बस स्टैंड पर फ्री वाईफाई सुविधा मिलेगी। परिवहन निगम ने योजना के तहत ललितपुर बस स्टैंड पर भी यह सुविधा देने के लिए संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। इसी के तहत गत दिवस सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बस स्टैंड का मुआयना किया है और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी से मुलाकात कर योजना पर रणनीति बनाई।
स्मार्टफोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। आज हर दूसरा व्यक्ति स्मार्टफोन लेकर चल रहा है। इसके मद्देनजर रेलवे ने चुनिंदा स्टेशनों पर यात्रियों को फ्री वाईफाई की सुविधा मुहैया कराई है। अब परिवहन निगम ने भी यात्रियों को लुभाने के लिए प्रदेश के सभी बस स्टैंडों को फ्री वाईफाई सेवा से लैस करने की योजना बनाई है। ललितपुर में परिवहन निगम का बस अड्डा ग्राम रोड़ा में बनाया जा रहा है। जिस कारण परिवहन निगम की करीब बीस बसें शहर के बीचोबीच स्थित अंतर्राज्यीय बस अड्डे से संचालित हो रही हैं। इस बस अड्डे से ही जिले के विभिन्न ग्रामों के साथ उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के कई जिलों के लिए प्राइवेट बसें उपलब्ध रहती हैं। बुधवार को क्षेत्रीय प्रबंधक के निर्देश पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रामलवट ने अवर अभियंता धर्मेंद्र सिंह चौहान व यातायात निरीक्षक केके गेड़ा के साथ ललितपुर स्थित बस स्टैंड का निरीक्षण किया। यहां टीम ने े फ्री वाईफाई सिस्टम लगाने की संभावनाएं खोजीं। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार से मुलाकात कर बस स्टैंड पर एक कक्ष उपलब्ध कराने की मांग की। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने इसके लिए हामी भर दी। जिससे यात्रियों के लिए फ्री वाईफाई की सुविधा मिलने की उम्मीद जाग गई है।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रामलवट का कहना है कि शासन ने प्रदेश के सभी बस स्टैंडों को वाईफाई से जोड़ने की योजना बनाई है। इसी क्रम में ललितपुर बस स्टैंड को वाईफाई से जोड़ने की कोशिश हो रही है। वाईफाई लगने से बस स्टैंड पर आने वाले यात्री मनोरंजन के साथ देश-विदेश की जानकारी हासिल कर सकेंगे।
यात्री प्रतीक्षालय का अभाव
अंतर्राज्यीय बस स्टैंड होने के बाद भी यहां यात्रियों के लिए कोई प्रतीक्षालय नहीं है। ऐसे में यदि बस स्टैंड पर यात्रियों को फ्री वाईफाई की सुविधा मिल जाती है तो यात्री कहां बैठकर मोबाइल चलाएंगे? इसका जवाब किसी भी अधिकारी के पास नहीं है। इस समय निगम अफसरों की नजर सिर्फ लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन पर है।

Trending Videos
स्मार्टफोन पर इंटरनेट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। आज हर दूसरा व्यक्ति स्मार्टफोन लेकर चल रहा है। इसके मद्देनजर रेलवे ने चुनिंदा स्टेशनों पर यात्रियों को फ्री वाईफाई की सुविधा मुहैया कराई है। अब परिवहन निगम ने भी यात्रियों को लुभाने के लिए प्रदेश के सभी बस स्टैंडों को फ्री वाईफाई सेवा से लैस करने की योजना बनाई है। ललितपुर में परिवहन निगम का बस अड्डा ग्राम रोड़ा में बनाया जा रहा है। जिस कारण परिवहन निगम की करीब बीस बसें शहर के बीचोबीच स्थित अंतर्राज्यीय बस अड्डे से संचालित हो रही हैं। इस बस अड्डे से ही जिले के विभिन्न ग्रामों के साथ उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के कई जिलों के लिए प्राइवेट बसें उपलब्ध रहती हैं। बुधवार को क्षेत्रीय प्रबंधक के निर्देश पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रामलवट ने अवर अभियंता धर्मेंद्र सिंह चौहान व यातायात निरीक्षक केके गेड़ा के साथ ललितपुर स्थित बस स्टैंड का निरीक्षण किया। यहां टीम ने े फ्री वाईफाई सिस्टम लगाने की संभावनाएं खोजीं। इस दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार से मुलाकात कर बस स्टैंड पर एक कक्ष उपलब्ध कराने की मांग की। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने इसके लिए हामी भर दी। जिससे यात्रियों के लिए फ्री वाईफाई की सुविधा मिलने की उम्मीद जाग गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रामलवट का कहना है कि शासन ने प्रदेश के सभी बस स्टैंडों को वाईफाई से जोड़ने की योजना बनाई है। इसी क्रम में ललितपुर बस स्टैंड को वाईफाई से जोड़ने की कोशिश हो रही है। वाईफाई लगने से बस स्टैंड पर आने वाले यात्री मनोरंजन के साथ देश-विदेश की जानकारी हासिल कर सकेंगे।
यात्री प्रतीक्षालय का अभाव
अंतर्राज्यीय बस स्टैंड होने के बाद भी यहां यात्रियों के लिए कोई प्रतीक्षालय नहीं है। ऐसे में यदि बस स्टैंड पर यात्रियों को फ्री वाईफाई की सुविधा मिल जाती है तो यात्री कहां बैठकर मोबाइल चलाएंगे? इसका जवाब किसी भी अधिकारी के पास नहीं है। इस समय निगम अफसरों की नजर सिर्फ लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन पर है।