सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Maharajganj News ›   Accusation of making fake will of temple land, villagers protest

Maharajganj News: मंदिर की भूमि का फर्जी वसीयत कराने का आरोप, ग्रामीणों का प्रदर्शन

संवाद न्यूज एजेंसी, महाराजगंज Updated Fri, 09 May 2025 01:27 AM IST
विज्ञापन
Accusation of making fake will of temple land, villagers protest
loader
Trending Videos
निचलौल। थाना क्षेत्र के सेमरहना गांव के ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को मंदिर की जमीन का फर्जी तरीके से वसीयत कराने के खिलाफ तहसील मुख्यालय पर जिम्मेदारों के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीण चिउटहा मार्ग से पैदल नारेबाजी करते हुए तहसील पहुंचे।
Trending Videos

काफी समय बीतने के बाद भी जब ग्रामीणों की समस्या को सुनने कोई आया तो आक्रोशित ग्रामीणों ने तहसील के मुख्य गेट पर बैठकर रास्ता रोक दिया। करीब आधे घंटे बाद मौके पर पहुंचे। एसडीएम शैलेंद्र गौतम के समझाने पर ग्रामीण किसी तरह शांत हुए। ग्रामीणों ने मामले में एसडीएम को ज्ञापन सौंप मंदिर की भूमि को सुरक्षित करने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन

तहसील पर विरोध प्रदर्शन कर रहे सेमरहना गांव निवासी प्रद्युम्न पांडेय, सुनील, बाबूराम, चेतन गिरी, दीनानाथ, पूर्व प्रधान पार्वती, तारा, अनारी, जानकी आदि ने बताया कि गांव में भगवान शंकर पार्वती का पुराना मंदिर है। मंदिर के नाम बाग के अलावा खेती योग्य भूमि भी है, जिसको कुशीनगर जिले के रहने वाले एक व्यक्ति ने पूर्व में तहसील पर तैनात रहे एक अधिकारी की मिलीभगत से फर्जी वसीयत कराकर खतौनी में नाम दर्ज करा लिया है। इतना ही नहीं वह व्यक्ति पिछले चार साल से मंदिर की भूमि पर उगने वाली फसलों को बेचकर अपने निजी कार्यों में उपयोग कर रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि इसका विरोध करने पर आरोपी ने कुछ ग्रामीणों पर फर्जी तरीके से केस भी दर्ज करवा दिया है, जिसकी शिकायत डीएम और पुलिस अधीक्षक से की गई है। फिर भी अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हो सका है।
इन लोगों ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि अगर 12 मई तक मंदिर की भूमि में बोई गई गेहूं की फसल मंदिर में नहीं रखी गई तो वह लोग मंदिर परिसर में बैठकर धरना देंगे। ग्रामीणों के इस विरोध प्रदर्शन और जिम्मेदाारों की कारस्तानी को लेकर तहसील परिसर में काफी देर तक चर्चा चलती रही।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed